देशभर में समय-समय पर रेलवे स्टेशनों को अपग्रेड किया जाता है । इसी कड़ी में कई रेलवे स्टेशनों को भी विकसित करने का काम रेलवे के द्वारा किया जा रहा है। अब खबर आ रही है कि हरियाणा के हिसार समेत देश के 9 रेलवे स्टेशनों पर मल्टीफंक्शनल कॉम्प्लेक्स को बनाया जाने वाला है। ये कॉम्प्लेक्स बेहद ही खास होने वाले हैं।
आधुनिक होंगे सभी रेलवे स्टेशन
ये कॉम्प्लेक्स कई आधुनिक सुविधाओं से लैस होने वाले हैं। हरियाणा के हिसार रेलवे स्टेशन को भी इसमें शामिल किया गया है। रेलवे द्वारा जल्द ही इसके लिए टेंडर खोले जाने वाले हैं। रेल भूमि विकास प्राधिकरण द्वारा इन कॉम्प्लेक्स को बनाने का काम किया जाने वाला है। आइए जानते हैं खबर से जुड़ी खास बातें
9 रेलवे स्टेशनों पर बनेंगे मल्टीफंक्शनल कॉम्प्लेक्स
रेलवे द्वारा रेलवे स्टेशनों को अपग्रेड करने का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में अब रेल भूमि विकास प्राधिकरण द्वारा हरियाणा के हिसार समेत 9 रेलवे स्टेशनों पर मल्टीफंक्शनल कॉम्प्लेक्स को बनाया जाने वाला है। इसके लिए आरएलडीए द्वारा 45 वर्ष के पट्टे पर जमीन देने की खबर सामने आ रही है। इन 9 रेलवे स्टेशनों में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और पश्चिम बंगाल के रेलवे स्टेशनों को शामिल किया गया है। ये कॉम्प्लेक्स 372 वर्ग मीटर से 2350 वर्ग मीटर के क्षेत्र में बनाए जाने वाले हैं।
इन कॉम्प्लेक्स में मिलने वाली हैं कई खास सुविधाएं
इन कॉम्प्लेक्स में कई सुविधाएं मिलने वाली हैं। इन कॉम्प्लेक्स में फूड स्टॉल, रेस्टोरेंट, बुक स्टॉल, मेडिसिन, एटीएम, बजट होटल और पार्किंग स्पेस जैसी कई सुविधाएं दी जाने वाली हैं। छोटे निवेशकों के लिए ये खास अवसर बताया जा रहा है। वहीं अब यात्रियों को भी एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं मिल पाएँगी