नगरपालिका कर्मचारी संघ की 11 दिन से चली आ रही हड़ताल खत्म हो गई है। शनिवार को स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर के साथ नगरपालिका कर्मचारी संघ की दो घंटे चली बैठक में कई मांगों पर सहमति बन गई।
संघ पदाधिकारियों ने समझौते को छह नवंबर तक लागू करने का अल्टीमेटम दिया है। रविवार से सभी शहर-कस्बों में सफाई कर्मचारी काम पर लौट आएंगे। नगरपालिका कर्मचारी संघ के प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने बताया कि सरकार ने वरिष्ठता के आधार पर पहले से लगे अनुबंध आधार के सफाई कर्मचारियों व सीवरमैन को पक्की भर्ती के माध्यम से पक्का करने, मैन पावर के अनुसार ठेकों में लगे सफाई कर्मचारी एवं सीवरमैन को विभाग के पेरोल पर करने, सफाई कर्मचारियों को एक हजार रुपये स्वच्छता प्रोत्साहन राशि देने, दमकल कर्मचारियों को एक हजार रुपये जोखिम भत्ता देने व 2023 फायर आपरेटर की भर्ती में वरीयता देते हुए अनुबंधित फायर कर्मचारियों को नौकरी की गारंटी देने की मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का भरोसा दिलाया है।
फायर व तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों का वर्दी अलाउंस वेतन में जोड़ने, कोविड-19 से मारे गए कर्मचारियों की वेरिफिकेशन करवाने के बाद 50 लाख रुपये आर्थिक सहायता राशि देने, एक्सग्रेशिया पालिसी में पांच साल की सेवा को दो साल करने व 52 वर्ष की अधिकतम आयु के स्थान पर 55 वर्ष करने, अनियमित कर्मचारियों को भी एक्सग्रेशिया में शामिल करने पर भी सरकार सहानुभूति पूर्वक विचार करेगी।
इसके अलावा पात्र कर्मचारियों को समान काम-समान वेतन देने, फायर विभाग की डीडी पावर डीएमसी को देने, ड्यूटी समय में दुर्घटनाग्रस्त होने पर सभी कच्चे-पक्के कर्मचारी को इलाज करवाने की राशि देने, कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन बैंक के माध्यम से देने, ईएसआइ व पीएफ का लाभ देने, हरियाणा कौशल रोजगार निगम में लगे कर्मचारियों का रुका हुआ वेतन जारी करने, सीवर व सफाई कर्मचारियों को सभी सेफ्टी उपकरण देने, पूर्व में की गई हड़ताल अवधि को अवकाश घोषित करने की मांग भी सरकार ने मानी है।
इसी तरह ग्रामीण सफाई कर्मचारियों माली, ट्यूबल आपरेटर को पालिका रोल पर रखने, छंटनी किए गए कर्मचारियों को ड्यूटी पर वापस लेने, ठेकों की अवधि को बढ़ाते हुए रुके वेतन का तुरंत प्रभाव से भुगतान करने तथा हड़ताल के दौरान दर्ज हुए मुकदमों को वापस लेने सहित सभी कार्रवाइयों को खत्म करने पर भी सहमति बनी है।बैठक में यह हुए शामिल
बैठक में सरकार की ओर से निकाय मंत्री और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के साथ ही स्थानीय निकाय विभाग के प्रधान सचिव अरुण गुप्ता, अतिरिक्त निदेशक वाईएस गुप्ता शामिल हुए। नगरपालिका कर्मचारी संघ की ओर से राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री के अलावा महासचिव मांगेराम, वरिष्ठ उप प्रधान रमेश तुषामड, अग्निशमन विभाग के राज्य प्रधान राजेंद्र सिंद सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।