तेल कंपनियों द्वारा आज यानि 1 नवंबर को हरियाणा में Petrol-Diesel की नई कीमतें जारी कर दी गई है. तेल कंपनियों ने आमजन को राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है यानि आज भी तेल की कीमतें स्थिर बनी है जो आम आदमी के लिए राहत भरी खबर है. हरियाणा में जारी नई कीमतों के अनुसार, आज पेट्रोल 96.72 रुपए प्रति लीटर तो वही डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम की बात करें तो यहां आज एक लीटर पेट्रोल का भाव 97.18 रुपए जबकि डीजल 90.05 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है. औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में आज एक लीटर पेट्रोल का भाव 97.48 रुपए जबकि डीजल 90.32 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. हरियाणा के सिरसा जिले में पेट्रोल और डीजल की कीमतें सबसे ज्यादा बनी हुई है. यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 98.08 रुपए खर्च करने होंगे जबकि डीजल के भाव 91.92 रुपए प्रति लीटर हो गया है.
वहीं, राजधानी चंडीगढ़ की बात करें तो यहां 20 मई के बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. चंडीगढ़ में आज एक लीटर पेट्रोल 96.20 रुपए तो वहीं, डीजल 84.26 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में जब कच्चे तेल का भाव बढ़ जाता है तो भारत में भी ईंधन की कीमतों में वृद्धि देखने को मिलती हैं.
SMS से जानें ताजा भाव
पेट्रोल-डीजल की ताज़ा कीमतें आप घर बैठे एसएमएस के जरिए भी पता कर सकते हैं. इंडियन आयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 92249-92249 नंबर पर भेजना होगा. हर शहर का कोड अलग- अलग होता है जो आपको IOCL की अधिकारिक वेबसाइट से मिल जाएगा.