हरियाणा न्यायिक सेवा परीक्षा के परिणाम जारी हो चुके हैं। प्रदेश के कई युवाओं ने इस परीक्षा में सफलता को हासिल कर लिया है। कई युवाओं का जज बनने का सपना भी अब पूरा हो चुका है। वहीं हरियाणा के सिरसा से भी चार बेटियों ने कमाल किया है और इस परीक्षा को पास किया है।
इसमें रेणु बाला भी शामिल है जिन्होंने इस परीक्षा को पास कर अपने परिवार का नाम रोशन कर दिया है। रेणु ने अपनी जिंदगी में कई मुश्किलों का सामना किया है लेकिन रेणु ने कभी हार नहीं मानी और आज उन्हें उनकी मेहनत का फल भी मिल चुका है। आइए जानते हैं खबर से जुड़ी खास बातें
सिरसा की रेणु बाला भी बन चुकी हैं जज
हरियाणा न्यायिक सेवा परीक्षा में रेणु बाला ने भी सफलता को हासिल कर लिया है। खास बात तो ये है कि रेणु ने इस परीक्षा को पहले ही प्रयास में हासिल किया है। वहीं रेणु और4 उनका परिवार भी इस सफलता से बेहद खुश है। इसके लिए रेणु ने भी कड़ी मेहनत की है और उनके टीचर्स ने भी उनके इस सफर में उनका खूब साथ दिया है। बचपन में ही रेणु के पिता का देहांत हो गया था जिसके बाद उनकी माँ ने मेहनत मजदूरी कर के ही उन्हें पाल पोष कर बड़ा किया और अब बेटी ने भी नाम रोशन कर दिया है।
मामा ने भी की रेणु की मदद
रेणु की माँ ने बताया कि बहुत कम उम्र में ही उनके पति का निधन हो गया था जिसके बाद रेणु के मामा ने ही उनकी काफी मदद की। आज रेणु भी अपने परिवार का कड़ी मेहनत से सपना पूरा कर चुकी हैं। रेणु ने भी बताया है कि उनके टीचर्स ने उनकी काफी मदद की है और उनकी एक टीचर ऐसी भी थी जो उन बच्चों की मदद करती थी जो पैसे नहीं दे पाते थे।