दिवाली से पहले भारी डिस्कांउट देखकर एक शख्स ने अमेजन से दस ग्राम सोने का सिक्का ऑर्डर किया था। जब पार्सल सात दिन बाद घर ऑर्डर आया तो वह सोने के सिक्के की बजाए एक खिलौने को देखकर दंग रह गया। पार्सल में सोने की जगह कोई खिलौनानुमा स्टिक थी। उपभोक्ता ने पार्सल की पैकिंग खोलते वक्त वीडियो भी बनाई है।
खुद के साथ फ्रॉड होने के बाद उसने साइबर क्राइम ब्रांच को शिकायत दी। हालांकि पुलिस जांच के बाद केस दर्ज करने की बात कह रही है। अंबाला शहर के रहने वाले मोहित कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने 23 सितंबर को अमेजन पर डिस्कांउट के बाद सोने के सिक्के ( 10 ग्राम ) को 52 हजार की जगह 46 हजार 599 रुपए में खरीदा था। उसने ऑनलाइन ये ऑर्डर किया था। 28 सितंबर को पार्सल उसके घर पहुंचा लेकिन पार्सल पर अमेजन की पैकिंग नहीं थी।
मोहित ने बताया कि उसने पार्सल खोलते हुए वीडियो बनाई। जब उसने पार्सल को खोला तो 10 ग्राम सोने के सिक्के की जगह एक टॉय स्टिक मिली। बताया कि उसने तुरंत उसके साथ हुए फ्रॉड के बारे में अमेजन के सीईओ के पास ईमेल की, लेकिन उनकी ओर से सिर्फ यही जवाब मिला कि जो ऑर्डर आपने किया था वही डिलीवर हुआ है। मोहित ने बताया कि पैकिंग पर जो जीएसटी नंबर लिखा था वह किसी ज्वैलर्स का नहीं, बल्कि गिफ्ट गैलरी वाले का है। उसने खुद के साथ हुआ फ्रॉड की शिकायत साइबर को दी है।