कच्चा बादाम खाया है? जरा माफ करे। अपने कभी कच्चा बादाम गाया है? अगर गया नही है तो सुना तो जरूर होगा। कैसे रातों रात मूंगफली बेचने वाला एक सेलेब्रिटी बन जाता है। ये शोहरत बस एक वायरल वीडियो से मिल जाती है। उसके बाद तो गाना गाके मूंगफली बेचने वाला एक मामूली आदमी सेलिब्रिटी बन गया और खान पान से लेकर रहन सहन तक सब कुछ बदल दिया। लेकिन ये शोहरत घमंड में बदल गई और सारे आम अपने शोहरत का घमंड करने लगे जरा आप भी देख लीजिए।
कच्चा बादाम से हुए फेमस
भुवन बड्याकर ने शायद ही कभी सोचा होगा कि वे ‘कच्चा बादाम’ गाकर देशभर में इतना मशहूर हो जाएंगे। जब सोशल मीडिया पर उनके गाने का वीडियो वायरल हुआ था तो लोगों ने उस पर रील बनाकर पोस्ट करना शुरू कर दिया था। आम लोगों के साथ-साथ सेलेब्स भी उनके गाने पर थिरकते दिखे थे।
कहा मूंगफली नही बेचूंगा
एक मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान भुबन ने बताया कि जल्द ही वो नए गाने के साथ आ रहे है। जल्द ही वो एल्बम रिलीज करने की तैयारी में जुटे है एक एल्बम में 3 गाने होगे। ये गाने उनकी जर्नी से संबंधित है। इस एल्बम को लेकर बात की। उन्होंने इस दौरान एल्बम के नाम से पर्दा उठाया जो काफी दिलचस्प है। एलबम का नाम है- ‘अब मैं मूंगफली नहीं बेचूंगा’, जिसमें उनकी जिंदगी के तब के सफर के बारे में बताया गया है।
अपनी लाइफ को जीना चाहते है
उन्होंने इंटरव्यू के दौरान बताया कि ‘अब मैं मूंगफली नहीं बेचूंगा’ मेरे एल्बम का नाम है इसी में ही मेरी फेमस होने से पहले की कहानी शामिल है। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि अब वह इस काम को नहीं करना चाहते हैं लेकिन उनके पास इसके लिए समय नहीं है। वह अब अपनी लाइफ को जीना चाहते हैं।
गाड़ी से घिरे रहते है
भुवन ने आगे बताते है कि उनके पास गाड़ी है अब। वह उसी से घिरे रहते हैं। ये ही उनकी लाइफ का अब सच है जो वह गाने के जरिए दिखाना और बताना चाहते हैं। भुवन ने आगे कहा कि वह खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें लोग अब सुनना चाहते हैं।