हरियाणा के हिसार में बनकर तैयार हो रहें महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रनवे का काम अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है. बाउंड्री वॉल बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है. बाउंड्री वॉल बनते ही रनवे पर फाइनल लेयर बिछा दी जाएगी ताकि कोई पशु रनवे पर लाकर उसे खराब न कर सके. इस काम के लिए करीब 18 करोड़ रुपए की धनराशि जारी हो चुकी है. इसके मार्च 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है. फाइनल लेयर बिछते ही रनवे पर लाइटों को फिट किया जाएगा.
वहीं, बाउंड्री वॉल के अंदर इंटरनेशनल एविएशन हब (IAH) का लोगो स्थापित किया जाएगा, जिसे सफेद और हरे रंग से रंगा जाएगा. B&R विभाग ने इस लोगो का काम पूरा कर लिया है. इस तरह के कई लोगो बाउंड्री वॉल में फिट किए जाएंगे. इसके अलावा एयरपोर्ट पर एप्रैण रोड़ का काम भी शुरू हो चुका है. इस पर 435×137 मीटर का रोड़ बनेगा जिसकी मोटाई करीब 530 MM होगी.
सिविल एविएशन हरियाणा के एग्रीमेंट के मुताबिक, अक्टूबर तक रनवे का काम पूरा होना था लेकिन दूसरे चरण में कुछ नए कार्य शामिल होने से इसकी लागत राशि में भी बढ़ोतरी हुई है और समय भी ज्यादा लगेगा. दूसरे चरण की Deadline बढ़ाकर 31 मार्च 2023 कर दी गई है और साथ ही इसमें शामिल कार्यों पर होने वाली खर्च राशि बढ़कर 245.15 करोड़ रुपए हो गई है.
दूसरे चरण में होने वाले कार्य
आईसोलेशन बे एंड आइसोलेशन बे लिंक टैक्सी, कैट आई लाइट, रनवे, पीटीटी, लिंक टैक्सी, ब्लास्ट पैड, रेसा, अप्रोन, ग्रेडिड प्रार्शन, जीएसइ एरिया, कार्गों अप्रोन एंड कार्गों अप्रोन लिंक टैक्सी. इन कार्यों को 31 मार्च 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. ऐसे में हिसार शहर और साथ लगते जिलों की इस एयरपोर्ट से उड़ान भरने की उम्मीदों को पंख लगने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है.