हरियाणा के चरखी दादरी जिले में सज्जन सिंह नाम के एक शख्स ने ऐसा काम किया कि उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। बाढड़ा निवासी सज्जन सिंह की ईमानदारी की मिसाल दी जा रही है। सज्जन सिंह ने ईमानदारी का परिचय देते हुए किसान के सड़क पर गिरे तीन लाख चार हजार रुपये की राशि वापिस लौटा दी है।
बता दें कि गांव कारीदास निवासी किसान जगदीश चरखी दादरी से सरसों बेचकर अपने गांव वापस लौट रहा था। उसी दौरान बाढड़ा में दादरी रोड़ पर बालाजी नर्सरी के सामने ट्रैक्टर का टूल बॉक्स टूटने से उसमें रखे तीन लाख चार हजार रुपये सड़क पर गिर गए थे। रुपये से भरी यह थैली बाढड़ा निवासी सज्जन सिंह को मिल गई थी और उसने सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी देते हुए रुपये लौटाने की बात कही थी।

जैसे ही ये जानकारी किसान जगदीश को मिली तो वो बताए गए स्थान पर पहुंच गया। उसने सही पहचान बताकर बाढड़ा के मौजिज लोगों की मौजूदगी में रुपये प्राप्त किए। अपनी मेहनत की कमाई को पाकर किसान ने बार-बार सज्जन सिंह का धन्यवाद किया व मंदिर, गौशाला व धर्मशाला के लिए 1100-1100 रुपये दान दिया।
किसान ने बताया कि वो सरसों बेचने गया था. उसने सरसो बेचकर जो पैसे कमाए उसे ट्रैक्टर के टूल बॉक्स में रख दिया। जब वो वापस लौटने लगा तो ट्रैक्टर का टूल बॉक्स टूट गया और उसके पैसे नीचे गिर गए। किसान ने बताया कि वो पैसे मिलने के बाद बहुत खुश है। वहीं उसने सज्जन सिंह की ईमानदारी की दाद देते हुए उसने कहा कि ऐसे ईमानदार लोग समाज में मौजूद हो तो हमारा देश काफी आगे जा सकता है।