हरियाणा में यातायात सुविधाओं को मजबूत करने का काम किया जा रहा है। इसके लिए हरियाणा रोडवेज के बेड़े में भी नई बसों को शामिल किया जा रहा है जिससे आमजन को भी बसों की बढ़िया सुविधा मिल सके। अब हाल ही में इसी विषय पर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है।
बताया जा रहा है कि हरियाणा रोडवेज को नई बसों की सौगात मिलने वाली है। हरियाणा रोडवेज के बेड़े में 1275 से ज्यादा बसों को शामिल किया जाने वाला है। नए साल पर इन नई बसों की सौगात मिलने वाली है। आइए जानते हैं इस खबर से जुड़ी खास बातें

हरियाणा रोडवेज में शामिल की जाएंगी नई बसें
खबर आ रही है कि नए साल यानि 2023 में हरियाणा रोडवेज में नई बसों को शामिल किया जाने वाला है। 1275 से ज्यादा नई बसों को हरियाणा रोडवेज में शामिल किया जाने वाला है। फिलहाल चंडीगढ़ और गुरुग्राम में ही एसी बसों को चलाया जा रहा है लेकिन अब इन नई बसों के आने से कई अन्य डिपो को भी एसी बसों की सौगात मिलने वाली है। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा है कि अगले साल मार्च से पहले इन बसों को बेड़े में शामिल कर लिया जाएगा। इन बसों में 1000 सामान्य, 150 एसी और 125 मिनी बसों को शामिल किया जाने वाला है।

हरियाणा रोडवेज बसों का बेड़ा 5000 की संख्या से होगा पार
बताया जा रहा है कि अब तक हरियाणा रोडवेज के बेड़े में 300 बसों को चलाया जा रहा है। नई बसों के शामिल होने से ये आंकड़ा 5000 के पार हो जाएगा। इससे पहले भी सूबे में 809 बसों को खरीदा गया है जिनकी बॉडी लगाने की प्रक्रिया पर काम चल रहा है। बताया जा रहा है कि नई बसों को आधुनिक तकनीक से लैस बनाया जा रहा है जो पर्यावरण के लिए भी हानिकारक नहीं होंगी।