हरियाणा सरकार कई अहम मुद्दो पर काम कर रही है और कई अहम फैसले भी ले रही है। हरियाणा सरकार द्वारा सफाई कर्मचारियों के हित में भी कई फैसले किए जा रहे हैं जिससे सफाई कर्मचारियों को भी आसानी हो रही है। अब हाल ही में हरियाणा सरकार द्वारा एक बड़ा फैसला किया गया है।
बताया जा रहा है कि प्रदेश में अब सीवर सफाई करने वाले सीवरमैन को व्यवसायिक प्रशिक्षण दिया जाने वाला है जिससे सफाई के दौरान होने वाले हादसों पर भी रोक लगाई जा सकेगी। इसके लिए अधिकारियों को भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसके अलावा भी बैठक में मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कई अहम बातें कहीं है। आइए जानते हैं

हरियाणा में सीवरमैन को दिया जाएगा प्रशिक्षण
सीवर की सफाई करने के दौरान कई सफाई कर्मचारियों के साथ हादसा हो चुका है। आए दिन इसे लेकर खबर आती ही रहती हैं। ऐसे में इन हादसों को रोकने के लिए ही हरियाणा सरकार ने बड़ा कदम उठाया है जिसमें बताया जा रहा है कि अब हरियाणा में सीवरमैन को व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे हादसों पर भी रोक लगाई जा सकेगी। इसके लिए मुख्य सचिव संजीव कौशल ने भी एचएसवीपी के अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।

बैठक में मुख्य सचिव ने कही कई अहम बातें
हाल ही में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में ही सीवर और सेप्टिक टैंक की मैनुअल सफाई करने से हटाने के बारे में बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को नोडल विभाग बनाने की मंजूरी भी मिल चुकी है। वहीं सरकार को मासिक रिपोर्ट भेजने के लिए फॉर्मेट को आसान बनाने के लिए भी कहा है ताकि आमजन भी इसका प्रयोग कर सकें। बैठक में ही बताया गया है कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी द्वारा ही 1098 कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है और 250 कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।