हरियाणा के भिवानी जिले में डेंगू मच्छर का डंक लोगों को भयभीत कर रहा है. पिछले दस दिनों में डेंगू के नए 17 मरीज आ चुके हैं. इसी के साथ जिलें में एक्टिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा बढ़कर 83 हो गया है. वहीं, इतनी बड़ी संख्या में डेंगू मरीजों की संख्या सामने आने पर जिला स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की 141 टीमें एंटी लार्वा अभियान और फीचर मास सर्वे में जुट गई है. टीम ने डेंगू मच्छर का लार्वा मिलने पर 1,680 घरों में चेतावनी नोटिस जारी कर दिया है.
जिलें के सिविल अस्पताल की OPD में प्रतिदिन बड़ी संख्या में डेंगू आशंकित मरीज फिजिशियन कक्ष में जांच करवाने पहुंच रहे हैं. इनमें से जिन मरीजों में डेंगू के लक्षण नजर आ रहे हैं, उनके सैंपल लिए जा रहे हैं. वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में भी डेंगू और वायरल फीवर तेजी से पांव पसार रहा है. इसकी रोकथाम हेतु शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह फॉगिंग करवाई जा रही है.
CMO डॉ. रघुबीर शांडिल्य ने बताया कि डेंगू के बचाव के लिए अपने घरों के आसपास पानी जमा न होने दें. साफ पानी में ही एडीज और एनाफिलीज मच्छर पनपते हैं जो डेंगू का कारण बनता है. उन्होंने बताया कि 278 बड़े तालाबों में गम्बूजिया मछली भी छोड़ी गई है, जिससे एनाफिलीज और एडीज मच्छर न पनपे
सिविल सर्जन ने बताया कि इवनिंग व मॉर्निंग वॉक पर जाते समय पूरा शरीर ढका रहे हैं, ऐसे कपड़े पहनने चाहिए ताकि मच्छर न काटें. उन्होंने बताया कि एमसी व ग्राम पंचायत को फॉगिंग के लिए 165 लीटर एंटी लारवा दवाई वितरित की गई है. यदि और जरूरत पड़ती है तो 200 लीटर अतिरिक्त उपलब्ध हैं.
CMO भिवानी ने बताया कि चौधरी बंसीलाल सिविल अस्पताल में डेंगू मरीजों के इलाज से संबंधित सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है. उन्होंने बताया कि ऐसे मरीजों के लिए अलग से आइसोलेशन वार्ड स्थापित किया गया है. मच्छरदानी, मेडिसिन, रखरखाव व हर समय डॉक्टरों का स्टाफ भी उपलब्ध है.
वहीं, सिविल अस्पताल की डाक्टर मोनिका ने बताया कि बुखार वाले मरीजों की ब्लड स्लाइड बनाकर जांच की जा रही है. घरों के आसपास जमा पानी में लार्वा नाशक दवाई का छिड़काव, मिट्टी का तेल इत्यादि डलवाया जा रहा है ताकि मच्छर न पनपे. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके अलावा सिविल अस्पताल में डेंगू कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसमें डेंगू आशंकित मरीजों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है.