सरकारी प्रशिक्षण केंद्रों में अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि अब जल्द ही इन खिलाड़ियों के दिन बदलने वाले हैं. अब सरकार की तरफ से इन खिलाड़ियों को जल्द ही खुराक भत्ता दिया जाएगा. विभाग द्वारा खिलाड़ियों को अपनी डाइट अपडेट करवाने के आदेश दिए गए थे, जो अब पूरे हो गए हैं. ऐसे में अब जल्द ही खिलाड़ियों के खाते में डाइट की राशि पहुंच जाएगी. विभाग की तरफ से 8 से 14 साल के खिलाड़ियों को 1500 रूप और 15 साल से 19 साल के खिलाड़ियों को 2000 रूपये खुराक भत्ता दिया जाएगा.

हरियाणा के खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर
राशि मिलने से खिलाड़ी और ज्यादा उत्साह से अपना अभ्यास कर पाएंगे. बता दे कि हरियाणा के कैथल जिले में अकेले खिलाड़ियों के करीब 32 लाख रुपए का बजट आया था. आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाए, तो जिले में विभिन्न खेलों की 21 खेल नर्सरी में अभ्यास करने वाले 525 खिलाड़ियों के लिए बजट आया था. अप्रैल 2022 में नर्सरी शुरू हो गई थी, उसके बाद एक बार भी खिलाड़ियों के खातों में राशि नहीं भेजी गई. कुछ समय पहले खिलाड़ियों की हाजिरी खेल विभाग की तरफ से मांगी गई थी.

जल्द खिलाड़ियों को मिलेगी भत्ता राशि
आंकड़ों के अनुसार कैथल जिले के निजी और राज्य के स्कूल में 1 अगस्त से 27 नर्सरी शुरू हुई थी. इन 27 नर्सरी के प्रशिक्षकों का बजट जारी हो चुका है, परंतु खिलाड़ियों का बजट नहीं आया है. इसके बाद 11 नई नर्सरी स्वीकृत की गई. ऐसे में अब कुल मिलाकर 38 नर्सरी चल रही है. 3 महीने के बाद खिलाड़ियों को राशि देने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. यदि कोई भी नर्सरी विभागीय नियमों का उल्लंघन करती है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.
जिला खेल अधिकारी अमरजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि खिलाड़ियों द्वारा आईडी अपडेट कर दी गई है. खेल नर्सरी में अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों को अब जल्द ही खुराक भत्ते की राशि जारी कर दी जाएगी.