हरियाणा की इंटरनेशनल बॉक्सर और भीम अवार्डी स्वीटी बूटा शादी के चार माह बाद पहली बार रिंग में उतरी जिन्होंने गोल्ड पंच लगाया है। बताया जा रहा है कि जोर्डन में हुई एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वीटी ने फाइनल मुकाबले में कज़ाकिस्तान की बॉक्सर को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता है। स्वीटी ने 81 किलोग्राम भार वर्ग में दमखम दिखाया। इससे पहले स्वीटी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर देश का नाम रोशन कर चुकी हैं।
बता दें कि स्वीटी बूरा की शादी 7 जुलाई 2022 को रोहतक के दीपक हुड्डा के साथ हुई थी। बॉक्सर बहन सीवी बूरा ने बताया कि शादी के बाद स्वीटी की जिंदगी में काफी बदलाव आया। मगर उसने कभी भी खेल को दूर नहीं किया। शादी से पहले और बाद में प्रैक्टिस लगातार जारी रखी। स्वीटी के पिता महेंद्र सिंह ने बताया कि बेटी काफी मेहनत कर रही है। एक बार फिर बेटी ने स्वर्ण पदक जीतकर नाम रोशन किया है