हरियाणा में नशे को लेकर ‘हाई अलर्ट’ हो गया है। देश के 10 राज्यों से यहां भारी मात्रा में सिंथेटिक ड्रग्स पहुंच चुकी है। जो किसी भी वक्त पंजाब की तरह हरियाणा के युवाओं में मौत का तांडव मचा सकती है। इसे देखते हुए हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (HSNCB) ने एक रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेजी है।
जिसमें बताया गया कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ में यह पूरा खुलासा हुआ है। ब्यूरो की रिपोर्ट के बाद नशा और उसे सप्लाई करने वाले सौदागरों को पकड़ने के लिए बड़ा प्लान तैयार किया जा रहा है।
हरियाणा में इन राज्यों से आई ड्रग्स
असल में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने हरियाणा में NDPS एक्ट के तहत दर्ज केसों में गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की। उन्होंने कबूला कि हरियाणा के कई हिस्सों में वह सिंथेटिक ड्रग्स की डिलीवरी कर चुके हैं। इसके आधार पर तैयार ब्यूरो की रिपोर्ट के मुताबिक यह ड्रग्स दिल्ली, उड़ीसा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, राजस्थान, UP, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और बिहार के ड्रग्स स्मगलरों ने हरियाणा के कई हिस्सों में सप्लाई की है।
चौंकाने वाला आंकड़ा: हरियाणा में ड्रग्स में 18% की बढ़ोतरी
हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की रिपोर्ट में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। हरियाणा में नशे की सप्लाई में 18% की बढ़ोतरी हुई है। इसमें हेरोइन, गांजा, चरस, अफीम, स्मैक, कैप्सूल और कफ सिरप जैसे नशे शामिल हैं। यह नशा हरियाणा से सटे राज्यों और दूसरी जगहों से सप्लाई किए गए।
अब तक 460 तस्करी के मामले दर्ज
हरियाणा में एचएसएनसीबी ने ड्रग्स तस्करी के अब तक 460 मामले दर्ज किए हैं। इन मामलों में 4,683 तस्करों को गिरफ्तार किया है। चालू वर्ष में 8 नवंबर तक राज्य भर में एनडीपीएस एक्ट के तहत 3,350 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। पिछले साल 2021 में, राज्य ने 2745 मामले दर्ज किए और 3,975 लोगों को गिरफ्तार किया।