आए दिन देश में कोई न कोई रोड एक्सीडेंट के मामले सामने आते हैं।अब सर्दियां भी आ रही है,ऐसे में कोहरे की वजह से होने इन मामलों बढ़ोतरी देखने को मिलती है। इसलिए हरियाणा सरकार सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए सक्रिय हो गई है।
दरअसल इन सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बीते दिन पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ एक बैठक की थी। जिसमें उन्होंने पुलिस विभाग को हरियाणा में लेन ड्राइविंग का माहौल तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
गृहमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि नेशनल व स्टेट हाईवे पर भारी वाहनों की लेन ड्राइविंग होनी चाहिए। इन लेन ड्राइविंग का अनुसरण भारी वाहन चालक करेंगे। इसी के साथ उन्होंने कहा कि इस मिशन को पूरा करने के लिए पुलिस के यातायात अधिकारियों को इमानदारी और जिम्मेदारी के साथ काम करना होगा। और नियमों को भी सख्त किया जाए।
इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि हरियाणा में भी प्रवेश करते वाहन चालक का अनुसरण ऐसे हो जैसे दिल्ली व चंडीगढ़ में होता है। ताकि वह प्रवेश करते ही यातायात नियमों का अनुसरण करें। क्योंकि अब सड़क दुर्घटनाओं को रोकना बहुत ही ज्यादा जरूरी है।
जानकारी देते हुए बैठक में गृह मंत्री ने बताया कि हर साल हाईवे पर लेन ड्राइविंग का अनुसरण न करने से पांच हजार से अधिक लोगों की मृत्यु हो जाती है। इसलिए वह चाहते हैं कि यह अभियान चलाकर इन घटनाओं में कमी लाई जाए।
बैठक में लिए गए 15 अहम फैसले
30 नवंबर तक पुलिस पब्लिक कमेटियों का गठन होगा।
साइबर पुलिस स्टेशन में अब तकनीकी विशेषज्ञ रखे जाएंगे।
हर जिले में कम से कम साइबर से संबंधित एक टेक्नोक्रेट रखा जाएगा। जरूरी हुआ तो अन्य विभागों से प्रतिनियुक्ति पर लिए जाएंगे।
हरियाणा पुलिस नियमों को 31 दिसंबर तक बनाकर सरकार को सौंपा दिया जाएगा।
अंबाला और करनाल रेंज में कार्यरत पुलिस कर्मियों की पदोन्नति जल्दी होगी।
डायल 112 सेवा के जरिये लोगों को अधिक से अधिक लाभान्वित किया जाए।
15 दिसंबर तक सभी सीसीटीवी की होगी मैपिंग।
स्वास्थ्य विभाग में सभी भवनों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे।
राज्य के कालेजों, विश्वविद्यालयों में शुरू होंगे फोरेंसिंक पाठयक्रम।
राज्य के तकनीकी क्षेत्र के कालेजों व विश्वविद्यालयों में चल रहे फोरेंसिंक पाठयक्रमों को गुजरात के फोरेंसिंक विश्वविद्यालय से मान्यता दिलवाई जाएगी।
गुरूग्राम विश्वविद्यालय में भी फोरेंसिंक पाठयक्रमों को जल्दी शुरू किया जाएगा।
अभियोजन विभाग में एक एफएसएल की विंग बनाए जाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा जाएगा।
राज्य में स्थापित महिला थानों की कार्यप्रणाली की रिपोर्ट देंगे अधिकारी।
हरियाणा में ड्राइविंग लाइसेंस की तर्ज पर शस्त्र लाइसेंस के लिए नए स्मार्ट कार्ड जारी होंगे।
सभी एसपी और सीपी प्रतिदिन सुबह 11 से 12 बजे तक जनता की समस्याएं सुनेंगे