आए दिन सोशल मीडिया पर कोई ना कोई वीडियो वायरल होते ही रहते हैं। ये वायरल वीडियो या तो किसी फैमस पर्सन का होता है या किसी आम आदमी का जो किसी ना किसी अजीब हरकत की वजह से वायरल हो जाता है ।

लेकिन इस बार जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह गांव दड़बा की नवनिर्वाचित सरपंच संतोष बेनीवाल का है।दरअसल इस वीडियो में वह गांव की दो लड़कियों के साथ डीजे पर डांस कर रही है, डांस के साथ ही उन्होंने अपने दाहिने हाथ में पिस्तौल ले रखी है। जिससे वह हवा में फायर करती हुई दिखाई दे रही हैं।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद से
सिरसा जिले की नाथूसरी चौपटा पुलिस ने उनके खिलाफ
सरकारी आदेशों का उल्लंघन करने,आइटी एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। बता दें कि पुलिस ने इस मामले में धारा 285,188 IPC 25/54/59 (9) ARMS ACT व 67C IT ACT के तहत मामला दर्ज किया है।क्योंकि संतोष बेनीवाल पर पिस्तौल से फायरिंग करने का आरोप है।
यहां देखे वीडियो
बता दें कि चौपटा पुलिस ने यह मामला दर्ज सिक्योरिटी एजेंट एएसआइ सुभाष चंद्र के बयान पर किया है।क्योंकि इस विडियो में संतोष बैनीवाल ओपन एयर फायरिंग कर रहीं हैं, जोकि बहुत ही ज्यादा खतरनाक हो सकता है।
इसके साथ ही यह बताया जा रहा है, यह वीडियो पुराना है। जानकारी के लिए बता दें कि संतोष बैनीवाल गांव दड़बा की नव निर्वाचित सरपंच हैं। जोकि पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल के भाई नंदलाल की पत्नी हैं।