लोग सड़कों के गड्ढे से परेशान हैं, उन्हें ये ख़बर बहुत ही राहत देने वाली है। दरअसल अब बहुत जल्द ही हरियाणा की सड़कों से गड्ढे हटने वाले हैं। क्योंकि सरकार ने इन सड़कों के गड्ढों को भरने के लिए 5 दिनों की डेटलाइन फिक्स कर दी है।
बता दें कि सरकार ने स्थानीय निकाय विभाग की 8 सेवाओं की सीमा तय की है। इन सेवाओं की सीमा तय करनें के बाद से अब आपको घर बनाने के लिए नक्शे का महीनों इंतजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि अब मात्र 20 दिनों में घर का नक्शा मिल जाएगा।
घर के नक्शे के साथ ही भवन निर्माण योजनाओं के गैर विवादित मामलों में भी 20 दिनों के भीतर ही मंजूरी दी जाएगी। ठीक इसी तरह ही राज्य के नियंत्रित क्षेत्रों व कन्फर्मिंग जोन के भीतर की इकाईयों के लिए लैंड यूज चेंज की परमिशन पूरे डाक्यूमेंट मिलने के बाद 60 दिनों के भीतर दी जाएगी।
जानकारी के लिए बता दें कि 5000 वर्ग मीटर या उससे अधिक के स्थलों के लिए भी मूल नगर पालिका सीमा में कमर्शियल यूज के लिए भवन निर्माण योजनाओं की स्वीकृति पूरे दस्तावेज प्राप्त होने के 60 दिनों के भीतर देगी।
इसके अलावा हरियाणा नगर पालिका एड वार्ड लॉज (2019) और हरियाणा नगर निगम एडवार्ड लॉज (2018) के तहत विज्ञापन अधिकार प्रदान करने के लिए परमिशन भी 60 दिनों के भीतर दी जाएगी।
आपकों बता दें कि नगरपालिका नियोजन योजना,पुनर्वास योजनाएं,भवन निर्माण की स्वीकृति, सुधार न्यास योजनाएं और सभी प्लॉट के आकार और अन्य उपयोगों के लिए नियमित कॉलोनियों, अधिसूचित कॉलोनियां की स्वीकृति पूरे दस्तावेज मिलने के 20 दिनों की समय सीमा के अंदर देगी।