भारत एक ऐसा देश है जहां पर आपको श्रद्धा का अटूट भाव देखने को मिल जाएगा। फिलहाल आप ऐसा ही श्रद्धा का अटूट भाव पानीपत के भोड़वाल माजरी में देख सकते हैं। जहां पर हर जाति धर्म के लाखों लोग एक छत के नीचे रह रहे हैं।
इन लाखों श्रद्धालु मे आपको खाने,स्वास्थ्य और एक साथ रहने की सेवा का भाव देखने को मिल जाएगा। इनके एक दूसरे के लिए मानवता की भावना यहां पर देश के ही नहीं बल्कि विदेश के लोगों को भी ला रही है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन दिनों पानीपत के भोड़वाल माजरी में स्थित आध्यात्मिक स्थल पर 75वा संत निरंकारी समागम चल रहा है। जिसमें आए दिन श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। सूत्रों के मुताबिक़ यहां पर अब तक करीब 5 लाख श्रद्धालु आ चुके हैं और आने वाले समय में यह संख्या बड़ने की उम्मीद है। ये 5 लाख श्रद्धालु 630 एकड़ की जमीन पर रह रहें हैं। इस समागम में युवा, बुजुर्ग से लेकर नेत्रहीन व दिव्यांगजन आदि जुड़े हुए हैं।
जिसके कारण यहां पर 24 घंटे चहल पहल बनी रहती हैं। इतनी भीड़ को देख के ऐसा लगता है मानो यहां पर एक नया शहर और बस गया है। इसी के साथ आज के दिन यहां पर श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। जिसके बाद से यहां की भीड़ का आंकड़ा 7 लाख के पार पहुंच सकता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यहां पर श्रद्धालुओं के रहने और खाने पीने की उचित सुविधा है। इस पुरे क्षेत्र को फिलहाल 4 ब्लाक में बांटा गया है, जहां पर प्रत्येक ब्लॉक में लंगर बनता है। यहां पर हर रोज लाखों के लिए 400 क्विंटल से ज्यादा चावल, 250 क्विंटल से ज्यादा दाल, 7 लाख से ज्यादा रोटियां बनती हैं।
इसके साथ ही यहां पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हर ब्लाक में कैंटीनें खोली गई है। ताकि श्रद्धालुओं को उचित कीमतों पर चाय, काफी, पानी, ब्रेड पकौड़े आदि चीजे मिल सकें हैं।