जो लोग साइबर सिटी गुरुग्राम में रहते हैं उनके लिए हमारे पास बहुत ही बड़ी खुशखबरी है। दरअसल सरकार एक नई मैट्रो लॉन्च करने वाली है, जिसके बाद से साइबर सिटी गुरुग्राम की जनता का अपना मैट्रो होगा।

इसके बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बताया कि केंद्र सरकार की सार्वजनिक निवेश बोर्ड ने गुरुग्राम में हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी के बीच 28.5 किलोमीटर लंबी मेट्रो कनेक्टिविटी को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना के पूरी होने के बाद से यहां के लोगों को भी अपनी मैट्रो मिल जाएगी।
इसके साथ ही उन्होंने एचएमआरटीसी टीम के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने ये भी बताया कि यह मैट्रो गुरुग्राम और इसके आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को कुशल और पर्यावरण के अनुकूल परिवहन प्रणाली प्रदान करेगी।

इस परियोजना को लेकर अभी हाल ही में एक बैठक हुई थीं, जिसमें बताया गया कि ये मेट्रो गुरुग्राम से दिल्ली के आइजीआइ हवाई अड्डे तक कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। इसके अलावा बैठक में ओल्ड डोमेस्टिक टर्मिनल, चंडीगढ़ से शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट टर्मिनल को जोड़ने के लिए पैसेंजर रैपिड ट्रांसपोर्ट (पीआरटी) प्रोजेक्ट पाड कारों की प्रगति की भी व्यापक समीक्षा की गई। जिसको जल्दी से उपयोग मे लाने के निर्देश दिए गए हैं।
इस बैठक में वित्त एवं आयोजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, निदेशक,जीएमडीए के सीईओ सुधीर राजपाल, संचालन और व्यवसाय विकास के निदेशक करण सिंह सहित बोर्ड के अन्य निदेशक और वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।