इन दिनों हरियाणा सरकार राज्य के विकास के लिए कई काम कर रही है, ताकि आने वाले सालों में हरियाणा एक विकसित राज्य के रूप में जाना चाहिए।

ऐसे में अब हरियाणा सरकार चंडीगढ़ मध्य मार्ग ट्रैफिक लाइट पॉइंट के पास रेलवे स्टेशन रोड जंक्शन के पास अपना विधानसभा भवन बनाना चाहती है, जोकि कलाग्राम के पास है। वैसे तो सरकार को यहां पर 10 एकड़ की खाली पड़ी जमीन पसंद आई है।
लेकिन इसके बावजूद भी सरकार ने नए विधानसभा भवन के निर्माण के लिए चंडीगढ़ प्रशासन को एक लेटर लिखा है।
जिसमें लिखा है कि चंडीगढ़ प्रशासन अगर इस जमीन को देता है तो, वह उसे इस जमीन के बदले में पंचकूला के सेक्टर 7 मे स्थित मनसा देवी काम्प्लैक्स में 10 एकड़ जमीन दे देगी।

बता दें कि इस ऑफर लेटर को हरियाणा सरकार ने प्रशासन को दिया गया है। यह लेटर हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी ने चंडीगढ़ प्रशासक के एडवाइजर धर्मपाल को लिखा है।
जानकारी के लिए बता दें कि इन लोकेशन का दौरा जून में राज्य के मुख्य मंत्री खट्टर,विधान सभा स्पीकर समेत हरियाणा सरकार और चंडीगढ़ प्रशासन के सीनियर अफसरों ने किया था। इस दौरे में सरकार ने रेलवे स्टेशन रोड जंक्शन पर जमीन को भवन के लिए उचित बताया था।

उन्होंने प्रशासन को इस जमीन के बदले पंचकूला में इतनी ही कीमत की जमीन देने की बात की थी। इसके अलावा सरकार ने उसकी कीमत देने का भी ऑफर दिया था।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नया भवन बनाने की वजह यह है,
कि सेक्टर 1 में बने विधानसभा में मौजूदा समय में 90 विधायकों को बैठाने और भविष्य में इसके विस्तार की संभावनाएं नहीं हैं।इसलिए पंजाब सरकार ने चंडीगढ़ में हरियाणा विधानसभा के नए भवन के निर्माण का विरोध किया था।