इस वक्त हरियाणा में पंचायत के लिए चुनाव चल रहे हैं, ऐसे में उम्मीदवारों में जीतने के लिए होड़ लगी हुई है। लेकिन उम्मीदवारों की इसी होड़ के बीच में हमारे सामने एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर शायद आप चौंक जाएंगे।
दरअसल ये मामला हरियाणा के रोहतक जिले के चिड़ी गांव का है। जहां पर धर्मपाल नाम के उम्मीदवार को सरपंची का चुनाव हारने के बाद भी ईनाम और सम्मान मिला है। बता दें कि यहां पर 12 नवंबर को चुनाव हुए थे, जिसमे 66 वोटों से धर्मपाल हार गए थे।
लेकिन वे हार कर भी जीत गए और उन्हें हारने के बाद भी फूल और नोटों की माला पहनाकर सम्मानित किया गया है। इसके अलावा उन्हें ईनाम भी दिया गया है, जोकि कोई छोटा मोटा ईनाम नहीं है, बल्कि एक चमचमाती कार और दो करोड़ 11 लाख रूपए हैं।
इतना ही नहीं हारे हुए उम्मीदवार को फूल और नोटों की माला पहनाकर भी सम्मानित किया गया है। इसके साथ ही उसे सरपंच के अलावा कुछ और महत्वपूर्ण पद भी दिया जाएगा।
उनके सम्मान के पीछे ग्रामीणों का कहना है कि, गांव में भाईचारा कायम रहना चाहिए। हमनें ये सम्मान इसलिए किया है ताकि उमीदवार का हौसला न टूटे।धर्मपाल गांव वालों का ये सम्मान देख के बहुत खुश हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार हरियाणा में
पंचायत के चुनाव तीन चरणों में हो रहे हैं। फिलहाल इन तीन चरणों में से दो चरणों में पंचायत के चुनाव हो चुके हैं और अभी तीसरे चरण का चुनाव बाकी है। इसके अलावा हरियाणा के 18 जिलों में चुनाव हो चुके हैं। और 4 जिलों के चुनाव अभी बाकी है।