इन दिनों मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का फरीदाबाद में आना जाना लग रहा है, अभी हाल ही में बीते रविवार को मुख्यमंत्री फरीदाबाद के सेक्टर 22, 23 में नवनिर्मित जल घर का उद्घाटन करने आए थे।
नवनिर्मित जल घर के उद्घाटन के साथ ही उन्होंने अनखीर चौक से सूरजकुंड-दिल्ली सीमा तक की सड़क के नवीनीकरण कार्य और दशहरा मैदान एनआइटी के सुंदरीकरण कार्य के कार्य को भी हरी झंडी दिखाई।

इन कार्यों के साथ ही मुख्यमंत्री ने फरीदाबाद वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि,”जब-जब मैं फरीदाबाद आता हूं, मुझे ऐसा लगता है जैसे कि मैं अपने घर आया हूं।” उन्होंने अपनें पुराने राजनीति के दिनों को याद करते हुए बताया कि, “मैने फरीदाबाद के सेक्टर 22 में प्रचारक के रूप में खूब काम किया।”
इन सब बातों के साथ ही मुख्यमंत्री खट्टर ने फरीदाबाद वासियों को एक तोहफा देते हुए कहा कि, वह जल्द ही
फरीदाबाद के सेक्टर 61 में सिटी बस डिपो बनाएंगे और पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्र को भी आपस में जोड़ेंगे।

इन सब के अलावा फरीदाबाद को 50 सिटी बसे जल्द ही मिलेंगी। जिससे यात्रा और भी ज्यादा सुगम और सुविधाजनक होगी।वहीं सेक्टर 22 और मुजेसर में एक नया पार्क बनाया जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फरीदाबाद के इस उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण के सीईओ सुधीर राजपाल,सीएम के पूर्व राजनीतिक सचिव अजय गौड़,विधायकों में सीमा त्रिखा,भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा,नयनपाल रावत,राजेश नागर, और निवर्तमान महापौर सुमन बाला भी मौजूद रहीं।