इन दिनों हरियाणा के प्रत्येक जिले में पंचायत और जिला पार्षद के चुनाव चल रहे हैं। ऐसे में विधायक नैना चौटाला ने
दादरी के सरपंचों को सम्मानित किया। इसी के साथ बधाई देते हुए कहा कि आप सभी विकास के लिए निष्पक्ष कार्य करे और आपस में भाईचारा बनाए रखें। इसी के साथ उन्होंने कहा कि वे गांव का विकास करे,आवश्यक धनराशि वह उपलब्ध कराएंगी।

इसके अलावा विधायक नैना चौटाला ने भाजपा और जजपा के गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नैना चौटाला जजपा की बाढड़ा से विधायक हैं। अपने बयान में उन्होंने कहा कि,”अभी तक तो गठबंधन ठीक चल रहा है, लेकिन भविष्य में कुछ भी हो सकता है।”

इसमें कोई संदेह नहीं है कि भाजपा के साथ जजपा पार्टी गठबंधन में मिलकर सरकार चला रही है। हरियाणा सरकार जनहित के लिए कार्य कर रही है। लेकिन फिर भी विपक्ष पार्टी अपनी राजनीति करनें के लिए आरोप लगाती रहतीं हैं। जिससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता।