इन दिनों वायु प्रदूषण देश की सबसे बड़ी समस्या बन चुका है,क्योंकि आए दिन देश की हवा खराब होती जा रही है। पहले जहां सिर्फ दिल्ली की हवा ही खराब रहती थी, अब वही हरियाणा के गुरुग्राम जिले की हवा भी खराब होने लगी है।

ऐसे में गुरुग्राम के लोगों को साफ हवा नहीं मिल पा रही है, जिससे उनका वहा पर रहना दुर्भर हो गया है। वहीं अगर हम वायु प्रदूषण पीएम की बात करें, तो वह कई दिनों के बाद शनिवार को 2.5 का स्तर तीन सौ से ज्यादा पहुंच गया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर पीएम 2.5 का स्तर 50 से अधिक हो जाता है तो वह स्वास्थ्य के लिए खतरनाक होता है।

अब तक प्रदेश में वायु प्रदूषण का मुख्य कारण पराली का जलाना बताया जा रहा था, लेकिन अब तो धान की कटाई भी पूरी हो चुकी है। फिर भी अभी तक शहर में सांस लेने के लिए साफ हवा नहीं है।
अगर हमें वाकई पहले की तरह स्वच्छ हवा में सांस लेनी है,तो हमें रोजाना अभियान चलाने होंगे। क्योंकि एक दिन काम करनें से कुछ नहीं होता। सबसे पहले हमें इस पर काम करना होगा कि,सड़कों पर ट्रैफिक ना लगे। क्योंकि सबसे ज्यादा प्रदूषण उसी की वजह से होता है। यहां की हर सड़क पर भी चंड़ीगढ़ की तरह नियम लागू कर देने
चाहिए।

इसी के साथ रोड़ों से रेहड़ी हटवानी चाहिए, क्योंकि इससे लंबी चौड़ी रोड़ छोटी हो जाती है, जिसके बाद ट्रैफिक लगना तो आम है। आपकी जानकारी के लिए बता दें फिलहाल न्यू और ओल्ड रेलवे रोड,गुरुद्वारा रोड, पुलिस लाइन रोड पर ऐसी ही स्थिति है।
इस के अलावा आपको शनिवार के दिन शहर में प्रदूषण का स्तर दिखाते हैं।
शनिवार के दिन शहर में प्रदूषण का स्तर :
लघुटेरी ग्राम – 223
सचिवालय – 286सेक्टर 51 – 316
मानेसर – 255