हरियाणा में आए दिन कोई ना कोई ऐसी परियोजना लागू होती है, जिससे हरियाणा तरक्की में सारे राज्यों को पीछे छोड़ाता जा रहा है। वह परियोजना चाहे नए हाईवे बनाने के लिए हो, या यात्रा करनें के लिए नई बसों का बेड़ा शामिल करने के लिए हो, लेकिन ये सारी ही परियोजना हरियाणा को विकास की तरफ लेकर जा रही हैं।

इतना ही नहीं स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर भी अभी हाल ही में हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज ने ये ऐलान किया है कि आने वाले समय में हरियाणा
स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में देश का नंबर 1 राज्य बनेगा।
जिसके लिए बहुत जल्द ही नई योजनाएं लागू की जाएगी।

जानकारी के लिए बता दें कि अनिल विज ने यह ऐलान बीते कल अंबाला छावनी के सिविल अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के तहत अंत्योदय लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरण करते वक्त किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अब हरियाणा में 28 लाख परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनेंगे, जिससे हरियाणा के लगभग सवा करोड़ लाभार्थी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
इसी के साथ उन्होंने बताया कि बहुत जल्द ही कर्मचारियों को भी कैशलैस इलाज सुविधा मिलेगी, जिसके बाद से
सरकारी कर्मचारियों को भविष्य में ईलाज के बाद बिल पास कराने की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि ई-उपचार सिस्टम से हरियाणा के 55 अस्पताल जुड़े है और बहुत जल्द ही पीएचसी व मेडिकल कालेज भी जुड़ेंगे।

लोगों की सुविधा के लिए हरियाणा के 17 जिलों में सीटी स्कैन व 22 जिलों में डायलिसिस सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही अम्बाला छावनी में जल्द ही राष्ट्रीय स्तर की एनसीडीसी लैब बनेगी।
जानकारी के लिए बता दें कि इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डा. रणदीप सिंह पूनिया,सिविल सर्जन डा. कुलदीप सिंह, डीसी डा. प्रियंका सोनी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल वीसी के माध्यम से शामिल रहें।