आज के इस दिखावटी दौड़ में शराब पीना लोगों का शौक बन चुका है। लोगों का मानना है कि जो जितनी महंगी शराब का सेवन करेगा, उसका स्टैंडर्ड उतना ही बड़ा होगा। लेकिन क्या हो जब शौक ही मौत का कारण बन जाए।
जी हां आपने बिल्कुल सही सुना अभी हाल ही में एक बार फिर से हरियाणा के सोनीपत जिले में जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत के मामले सामने आए हैं। जहरीली शराब के सेवन से मरने वालों में सुरेंद्र गांव श्यामड़ी,अनिल पानीपत,सुनील और अजय शामिल है।

वही बंटी अभी गंभीर हालत में है जिसे रोहतक के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन लोगों की मौत के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप सा मच गया है। सूत्रों के मुताबिक यह घटना सोनीपत के गोहाना की है।
मिली हुई जानकारी के अनुसार यह चारों लोग पानीपत की शुगर मिल में काम करते थे। इन्होने सोमवार की रात को एक साथ मिलकर शराब पी थी,जिसके बाद से इनकी तबीयत बिगड़ गई और मौत हो गई।

इन चारों में तीन शख्स श्यामडी गांव के थे और एक पानीपत का था। वही पूछताछ करने पर श्यामड़ी के रहने वाले एक शख्स ने बताया कि उन्हें यह नहीं पता चला है कि यह चारों शराब कहां से लाए थे और उन्होंने कभी पी।
जानकारी के लिए बता दें कि इस मामले से पहले भी एक ऐसा ही मामला 2 साल पहले आ चुका है। जिसमें सोनीपत के गोहाना में जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हुई थी।
जिसमें 27 लोग शामिल थे।