बीते कुछ महीनों से चल रहे सोनाली फोगाट के हत्याकांड मामले में एक बडा खुलासा हुआ है। जानकारी के लिए बता दें कि सोनाली फोगाट बीजेपी की फायर ब्रांड नेता रही है। जिनकी अचानक से 22 अगस्त की सुबह मौत की खबर सामने आईं थीं। अपनी मौत के दौरान वह गोवा में थी।
सोनाली फोगाट की मौत की जानकारी देते हुए गोवा सरकार ने बताया था कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। लेकिन अब कुछ महीने बाद उनकी मौत के पीछे एक बड़ा खुलासा हुआ है। उनकी फोरेसिंक विसरा रिपोर्ट के मुताबिक़ उनकी मौत फेफड़ों और दिमाग में सूजन आने से हुई है। इसी के साथ उनके शरीर में एमफेटेमाइन, मैथेफेटेमाइन सहित कई ड्रग्स और शराब के तत्व मिले हैं।
बता दें कि ये खुलासा चंडीगढ़ लैब द्वारा सीबीआइ को सौंपी गई फोरेसिंक विसरा रिपोर्ट में हुआ है। इस मामले में
सीबीआइ ने मंगलवार को सोनाली के पीए रहे सुधीर सांगवान व सुखविंदर पर हत्या के आरोप लगाते हुए,अपनी पहली चार्जशीट दाखिल की है। इस चार्जशीट में एक हजार से अधिक पेज है और अब सीबीआइ ने भी 70 पेजों की फोरेसिंक रिपोर्ट की एक कापी इस मे जोड़ दी है।
इस प्राकार हुआ रहा सोनाली फोगाट का हत्याकांड घटनाक्रम
सोनाली फोगाट की मौत 22 अगस्त को हुई
सोनाली के स्वजनों ने सुधीर-सुखविंदर पर 23 अगस्त को दुष्कर्म व हत्या का आरोप लगाया
सुधीर-सुखविंदर के खिलाफ 24 अगस्त को हत्या का मामला दर्ज हुआ
सोनाली को वाशरूम ले जाने का वीडियो 26 अगस्त को वायरल हुआ
क्लब मालिक, रूम वेटर और ड्रग पेडलर को 27 अगस्त को गिरफ्तार किया गया
गोवा सरकार ने सोनाली हत्याकांड की जांच सीबीआइ से करवाने की सिफारिश की 12 सितंबर को की