बेटियां आज हर काम में लड़को से आगे बढ़ रही है और अपने नाम बड़े बड़े खिताब कर रही है। अब ऐसे ही एक बड़े खिताब यानि कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स नाम दर्ज कराने की एक छोटी सी 8 साल की लड़की ने जिद ठानी है।
अब जिद ठानी है तो वह पूरी भी होगी। दरअसल ये छोटी सी बच्ची पटियाला की रहने वाली है,जिसका नाम रावी है।
बता दें कि वह विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल से सफर तय करेंगी। रावी की उम्र बेशक छोटी है,लेकिन उनके हौसले बुलंद हैं।
उनके इस लम्बे सफर में उनका साथ उनके पिता सिमरनजीत सिंह देंगे। सिमरनजीत सिंह ही रावी की प्रेरणा हैं। उनकी प्रेरणा से ही रावी 3000 किलोमीटर साईकिल चलाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराएगी।
बता दें कि इस से पहले भी नन्ही रावी साईकिल से कई किलोमीटर की दुरी ते करके गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में अपना नाम दर्ज करवा चुकी है। लेकिन अब वह
कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल से सफर तय करके, नाम दर्ज कराएंगी।
इसके साथ ही बीते कुछ दिनों पहले रावी ने मीडिया से बात बात करते हुए बताया कि,”उनकी इस हिम्मत और इस कामयाबी के पीछे उसके पिता का हाथ है।” तमाम मुश्किलों और चोट लगने के बाद भी वह डगमगाई नहीं। वैसे वह चार साल की अमर से साइक्लिंग कर रही है।
इसके अलावा उनके माता पिता का कहना है कि सभी बच्चों के माता-पिता को अपने बच्चों को जरूर स्पोर्ट्स की तरफ भेजना चाहिए। जो आपके बच्चे करना चाहते हैं, उसमें अपने बच्चों को जरूर सपोर्ट करना चाहिए।