हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अब सारी सुविधा उपलब्ध कराई का रही है, ताकि वह ढंग से अपनी शिक्षा ले सकें और किसी से पीछे ना रहे। इसी लिए शिक्षा विभाग भी हर संभव प्रयास कर रहा है और समय समय पर उनको नई नई सुविधा दे रहा है।

जैसे अब बहुत जल्द ही शिक्षा विभाग सरकारी स्कूल के बच्चों को नई सुविधा देने जा रहा है। जिसके बाद से अब वे भी प्राइवेट स्कूलों की तरह उनको भी वाहन सुविधा मिलेंगी, जिसके बाद से वे भी बसों से स्कूल आ जा सकेंगे है। बता दें कि ये वाहन सुविधा सबसे पहले 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को दी जाएगी। जिसके बाद धीरे धीरे सभी विद्यार्थियों को ये वाहन सुविधा दी जाएगी।
जानकारी के लिए बता दें कि सबसे पहले शिक्षा विभाग ने
सरकारी स्कूल की छात्राओं के लिए यह सुविधा शुरू की थी। जिसके बाद साइंस के विद्यार्थियों को ये सुविधा दी गईं, जो 10 किलोमीटर तक की दूरी से आते थे। लेकिन अब शिक्षा विभाग ने 11वीं और 12वीं के सभी विद्यार्थियों को ही वाहन सुविधा देने का निर्णय लिया है, शिक्षा विभाग के इस निर्णय से सभी विद्यार्थियों को राहत पहुंची है।

इस निर्णय को लेने के बाद से अब शिक्षा विभाग एक योजना को पूरी करने में जुट गया है। जिसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किए हैं। ये पत्र जारी करके शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को सुविधा लेने वाले विद्यार्थियों के संबंध में पूरी जानकारी देने को कहा है।
इसी के साथ महेंद्रगढ़ के बीईओ अलका ने बताया कि शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों से 11वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों का डाटा मागा है।ये डाटा एक सप्ताह के दौरान स्कूल के मुख्य को विभाग द्वारा दिए गए लिंक पर अपलोड करना होगा।