समय के साथ देश बहुत बदल रहा है और आगे बढ़ रहा है।विकास में भी और सोच में भी। समय के साथ लोगों की बहुत सोच बदली है, लोगो ने रूढ़ीवाद को काफ़ी हद तक
खत्म किया है। जहां एक तरफ़ देश बदला है वहीं समय के साथ हरियाणा भी बहुत बदला है।

यहां के लोगों की सोच भी बहुत बदली है, लोगों ने लड़के लड़की के भेद भाव को खत्म किया है। यह केवल बदलते समय के कारण ही नहीं हुआ बल्कि बेटियों की कामयाबी ने खत्म किया है। क्योंकि बेटियां आज के समय में हर चीज में लड़को से आगे है। चाहे वह खेलकूद हो या पढ़ाई लिखाई।
जहां कुछ समय पहले लोग बेटी के पैदा होने पर मायूस हो जाते थे, वही अब उल्टा लोग बेटी के पैदा होने पर खुश हो जाते हैं। क्योंकि अब लगभग बेटी बेटा का फ़र्क लोगों के मन से खत्म होता जा रहा है। पहले जहां बेटियों को अच्छी शिक्षा नहीं दी जाती थीं, वहीं अब बेटियों को उच्च शिक्षा दी जा रही है। इसके साथ ही उनका लड़को के मुकाबले अच्छे से पालन पोषण किया जा रहा है।

बता दें कि अभी हाल ही में सिंघानी गांव के निवासी एक परिवार ने बेटी के जन्म पर कुआं पूजन व प्रतिभोज समारोह का आयोजन कराते हुए अपनी खुशियां जाहिर की हैं। इसी के साथ उन्होंने बेटी के जन्म पर वे सभी रस्मे निभाई, जो अकसर बेटों के जन्म पर निभाई जाती है।
सभी ऐसे में गांव वालों ने इस परिवार की बदलती सोच की सराहना की हैं। इस पर कपिल देव ने कहा कि , “आज किसी भी क्षेत्र में बेटियां बेटों से पीछे नहीं है, वें हर क्षेत्र में अपना योगदान दे रही है।”
अब ऐसे में ही सिंघानी क्षेत्र के रोहित ने अपनी बेटी के जन्मदिन को यादगार बनाने के सिंघानी स्थित किड्स केयर CSC बाल विद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। ताकि वे अपनी बेटी को सभी का आशीर्वाद दिला सकें।