हरियाणा में तीर्थ स्थलों के दर्शन करने वाले इच्छुको के लिए एक खुशखबरी है। क्योंकि अब जल्द ही हरियाणा को
31 मार्च से पहले 150 एसी बसें मिलेंगी। जिसके बाद से हर बड़े रोडवेज डिपाे को 54 सीटर 10-10 बसें मिलेंगी। इन बसों के आने के बाद से न केवल हरियाणा के लोग ही बल्कि आस पास के क्षेत्र के लोग भी तीर्थ स्थलों के दर्शन कर सकते हैं।
जिन तीर्थ स्थलों के रूटों पर ये एसी बसे चलेंगी वे रूट होंगे शिमला, मनाली,सालासर,वैष्णो देवी,बद्रीनाथ,अमृतसर, ऋषिकेश,हरिद्वार,आगरा,अयोध्या,वृंदावन,मथुरा,मेहंदीपुर बालाजी और जयपुर होंगे।
इतना ही नहीं रोडवेज ने इन बसों का किराया भी सामान्य बसों से डेढ़ गुना ज्यादा लेने का प्रपोजल बनाया है। लेकिन टिकट की राशि क्या होगी, ये अंतिम निर्णय सरकार ही लेगी। हरियाणा रोडवेज के निदेशक वीएस दहिया ने बताया कि,”जनवरी में हरियाणा रोडवेज को 150 एसी बसें मिल जाएगी।
जनवरी में मिलने के बाद भी ये बसें मार्च के महीने में ही हरियाणा की सड़कों पर उतरेंगी। जानकारी के लिए बता दें कि बड़े बस डिपो को 10-10 54 सीटर बसें मिलेंगी, बाकी अन्य डिपाे को कम बसें मिलेंगी।बता दें कि इन बसों का रूट देहात से लेकर वादियों तक होगा।
इन एसी बसों के साथ ही बहुत जल्द हरियाणा में 550 इलेक्ट्रिक बसें भी आएगी। जिसका टेंडर दिसंबर के पहले
सप्ताह में दिया जा सकता है। मिली हुई जानकारी के मुताबिक़, फिलहाल टेंडर के लिए 6 कंपनियां आई हुई है।
इसी के साथ बता दें कि ये बसे एनसीआर के साथ ही अन्य जिलों में चलेंगी।