लोगों की यात्रा सुविधाजनक और लाभदायक बनाने के लिए, जल्द ही हरियाणा रोडवेज अंबाला डिपो को 4 नई बसें मिलेंगी। इन चार बसों में 3 बस सामान्य और एक एसी बस होगी।

फिलहाल इस एक एसी बस का रूट तय नहीं हुआ हैं। लेकिन मिली हुई जानकारी के अनुसार,जहां तक है इस बस का रूट चंडीगढ़ से नई दिल्ली एयरपोर्ट हो सकता है।
बता दें कि इस एसी बस का किराया भी सामान्य बस के मुकाबले ज्यादा होगा।
अंबाला डिपो के महाप्रबंधक अश्वनी डोगरा ने जानकारी देते हुए बताया कि, डिपो के बेड़े में पहली बार कोई एसी बस शामिल होगी। हालाकि 3 सामान्य बस भी शामिल होंगी। ये नई बस किस रूट पर चलेंगी ये अभी तय किया जा रहा है।

फिलहाल छावनी सहित सिटी बस अड्डे से रोजाना 176 बसें संचालित हो रही हैं। जिसमें छावनी से 130 से अधिक बसे चलती है। ये बसे चंडीगढ़-दिल्ली मार्ग पर चलती हैं। इसके अलावा कुल्लु-मनाली,कटरा,हरिद्वार,लखनऊ और जयपुर की तरफ भी का संचालन हो रहा है।
वही ग्रामीण क्षेत्रों से रोजाना 70 से अधिक बसों का संचालन हो रहा है, क्योंकि यहां से रोजाना सैंकड़ो की छात्र और नौकरीपेशा लोग छावनी तक आटे जाते हैं।अंबाला डिपो की ट्रैफिक ब्रांच से मिली जानकारी के अनुसार कुछ बसों का संचालन रात में भी किया जा सकता है।