पूरे हरियाणा में 25 नवंबर को ग्राम पंचायत के चुनाव हो चूके है। जिनमें बहुत से नए उमीदवार जीते और गांव के सरपंच की कमान अपने हाथों में संभाली, वहीं कुछ उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा।
जहां एक तरफ़ हारे हुए उम्मीदवार को नीचा दिखाया जाता है, वहीं एक ऐसा मामला सामने आया है जहां हारे हुए उम्मीदवार को नीचा दिखाने की जगह उसका सामना किया गया है।जानकारी के लिए बता दें कि ये मामला हरियाणा के गांव नाढ़ोड़ी का है, जहां पर सुंदर और नरेंद्र नाम के 2 उमीदवार सरपंच पद के लिए खड़े थे। ऐसे में सुंदर उमीदवार केवल एक वोट से हार गया।
गांव में भाईचारा बना रहें और उमीदवार अपनी उम्मीद न हारे, इस लिए गांव वालो ने हारे हुए उम्मीदवार का सम्मान किया। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि गांव वालों ने सुंदर को नकदी, गाड़ी व जमीन भी दी। जानकारी के लिए बता दें कि हारने वाला उम्मीदवार गरीब परिवार से संबंध रखता है। उसने सरपंची का चुनाव लड़ने के लिए अपनी भारी राशि खर्च कर दी।
इसलिए गांव वालों ने एक सार्वजनिक बैठक करके, सुंदर को 11,11,000 रुपये की राशि, 1.5 कनाल जमीन और एक कार देने का निर्णय किया। नकदी व स्विफ्ट कार के लिए राशि गांव वालों ने जुटाई।डेढ़ कनाल जमीन और 51000 रुपये की राशि सुभाष भाभू ने दी। गांव वालों ने ये कदम गांव में भाईचारा बनाए रखने के लिए उठाया। इसके अलावा ठीक ऐसा ही मामला रोहतक के गांव चिड़ी में भी देखने को मिला।