हरियाणा में अभी हाल ही में पंचायत के चुनाव हुए हैं इन चुनावों में प्रत्येक गांव में कोई न कोई नया सरपंच बना है। लेकिन हरियाणा के खुडाना और आदलपुर गांव में एक ऐसा चुनाव का मामला सामने आया है, जिसस सुनकर आप हैरान हो जाओगे।

दरअसल यहां भी चुनाव हुए हैं, जिसमे इन दोनों गांव की बेटियां जीती है। ये दोनों सबसे कम उम्र की सरपंच और
पंचायत समिति की सदस्य बनी है। बता दे कि गांव आदलपुर की शिवानी की उमर 21 साल 3 महीने की है, ये
पंचायत समिति की सदस्य बनी है। वह अपनी ग्रेजुशन कर रही है। इसी के साथ उन्होंने हार्टरोन स्किल सेंटर से एक साल का डिप्लोमा इन कंप्यूटर कोर्स किया है।

जितने के साथ उन्होंने बताया कि गांव वालों ने उनका आदर सत्कार किया है। उनकी जीत पर उनके दादा राजपाल सिंह नंबरदार ने धन्यवाद किया।उन्ही के साथ गांव खुडाना के पंचायत चुनावों में भी एक बेटी जीती है, जो अब तक की सबसे छोटी सरपंच बनी है। उनका नाम अंजू हैं। बता दें कि शिवानी और अंजु दोनों मौसेरी बहन है।