आए दिन हमारा कोई न कोई वीर जवान बॉर्डर पर आतंकी हमले में शहीद हो जाता है। देश की आन, बान और शान के लिए वे वीर जवान अपना सब कुछ त्याग कर देश के लिए शहीद हो जाते हैं।
अभी हाल ही में सोमवार को हरियाणा के भिवानी जिले के नंदगांव गांव का वीर बेटा कैप्टन निदेश सिंह जम्मू में ग्रेनेड ड्रिल के दौरान शहीद हो गया। जम्मू से उनका पार्थिव शरीर मंगलवार की सुबह 11 बजे उनके गांव लाया गया। जहां उन्हें पूरे राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। उनके शहीद होने से पूरे गांव में दुख का माहौल है।
जानकारी के लिए बता दें शहीद निदेश का जन्म 26 सितंबर 1998 को नंदगांव में हुआ था। वह अपने माता पिता के इकलौते बेटे थे। उनके पिता दीवान सिंह आर्मी से सूबेदार मेजर के पद से रिटायर हैं और मां मनोज यादव एक गृहिणी हैं।
उनकी 2 बहनें है, बड़ी बहन मनीषा यादव एयरफोर्स में डॉक्टर है और छोटी बहन अल्का यादव दिल्ली की निजी कंपनी में मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। कैप्टन निदेश सिंह की 12 दिसंबर 2020 को एनडीए के जरिए सेना में भर्ती हुई थी। अपनी भर्ती के 2 साल बाद ही वह मात्र 24 साल की वायर में ही देश के लिए शहीद हो गए।
पूर्व सैनिक संघ के भिवानी जिला अध्यक्ष महेश चौहान ने बताया कि, अभी तक कैप्टन निदेश की शादी भी नहीं हुई थी।वह यूनिट 18 सिखलाई इन्फेंट्री में तैनात थे,दरअसल बीते सोमवार को जम्मू में ग्रेनेड ड्रिल के दौरान ग्रेनेड फट गया और वह देश के लिए शहीद हो गए।
Written by -TANU