शादी एक ऐसा समारोह होता जिसमे केवल घर, रिश्तेदार ही खुश नहीं होते बल्कि आस पड़ोस के भी खुश होते हैं। लेकिन क्या हो जब ये खुशी का माहौल मातम में बदल जाए।
दरअसल अभी हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पर शादी वाले घर में खुशियों के बीच मातम सा छा गया। ये मामला हरियाणा के अंबाला जिले के गांव कोडवा खुर्द का है, जहां पर दूल्हा शादी के कुछ दिन पहले भाग गया।
जानकारी के लिए बता दें कि भागे हुए युवक का नाम शशि कुमार है,जिसकी उमर 24 साल है। उसकी 2 दिसंबर की शादी थी। लेकिन वह शादी के कुछ दिन पहले से ही लापता है, उसके पिता के मुताबिक़ वह किसी दूसरी महिला के साथ भाग गया है। जानकारी के मुताबिक़ वह महिला पड़ोस में रहतीं थीं और उसके पहले से ही 2 बच्चें है।
युवक की इस शर्मनाक घटना के बाद शादी वाले घर में मातम सा छा गया। बता दें कि युवक के परिवार वाले युवक को डुंडने में लगे हुए हैं, लेकिन अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। उसी दिन से दोनो के फोन भी बंद आ रहा है।
इस मामले की शिकायत युवक के घरवालों ने पुलिस से कर दी है। जभी से पुलिस भागे हुए दुल्हे को ढूंढ रही है।