अभी हाल ही मे पूरे हरियाणा में चुनाव खत्म हुए हैं, इस बार भी हर बार की तरह सीटें रिज़र्व और जनरल कैटेगरी में थी। ऐसे में इस बार भी हर बार की तरह हर जिले और गांव में नए नए सरपंच और पार्षद बने हैं।

सब जगह प्रेत्यक कैंडीनेट ने अपनी कैटेगरी के अंडर आई सीट पर ही चुनाव लडे। लेकिन हरियाणा के चरखी दादरी जिले के झोझु खंड में एक जनरल कैटेगरी की 23 वर्षीय बहु निशा ने वार्ड नंबर 10 से पंचायती राज चुनाव SC रिजर्व सीट पर लड़े और सबसे कम उम्र की पार्षद भी बनी।
ये बात जानकर आपके मन में सवाल आ रहा होगा की ये कैसे हो सकता है, वहा के लोगों के साथ अन्याय हुआ है। सीट रिजर्व होने के बाद भी कोई जनरल कैटेगरी का उमीदवार कैसे खड़ा हो सकता है। इसलिए आपकी जानकारी के लिए बता दें कि निशा SC कैटेगरी से संबंध रखती है।

लेकिन उन्होंने कुछ साल पहले झोझू कलां के सुरेंद्र सांगवान से अंतरजातीय विवाह किया था। बता दें कि सुरेंद्र सांगवान जनरल कैटेगरी से संबंध रखते हैं।इनके विवाह से दोनों का परिवार तो खुश था, लेकिन गांव वाले इस अंतरजातीय विवाह का विरोध कर रहे थे। क्योंकि वे अंतरजातीय विवाह को गलत मानते हैं।

पर समय बीतता गया और सब कुछ शांत होता गया।गांव वालों ने भी इस अंतरजातीय विवाह को स्वीकार कर लिया।स्वीकार करने की ठीक 3 साल बाद निशा ने पंचायती राज के चुनाव लडे और उन में जीत हासिल की। अब वह 18 गांव की कमान अपने हाथों में लेंगी। जानकारी के लिए बता दें कि इस एक आरक्षित सीट के लिए 6 महिलाएं उमीदवार
मैदान में उतरी थी।
लेकिन निशा ने सबको हरा कर जीत हासिल की, क्योंकि उन्हें 18 गांव से कुल 7768 वोट मिले थे।इसी संबंध में निशा के देवर अमित सांगवान ने जानकारी देते हुए बताया कि,ये उनके परिवार का पहला चुनाव था।और पहले चुनाव में ही लोगों ने उनकी भाभी को पार्षद के रूप में चुना है।