अभी हाल ही में पूरे हरियाणा में पंचायत चुनाव खत्म ही हुए हैं, लेकिन इसी बीच खबर आ रही है कि बहुत जल्द ही हरियाणा के कुछ जिलों में नगर निगम के चुनाव एक साथ हो सकते हैं। जिसमें सरकार हरियाणा के फरीदाबाद गुरुग्राम और मानेसर जिले में एक साथ नगर निगम के चुनाव करा सकती है।
नगर निगम के इन चुनावों के लिए बीजेपी अभी से तैयारी में जुट गई है। इसके लिए इस बार बीजेपी ने फरीदाबाद के नगर निगम में चुनाव प्रभारी करनाल के सांसद संजय भाटिया, गुरुग्राम में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डाक्टर कमल गुप्ता,मानेसर में पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा को बनाया है।
जानकारी के लिए बता दें कि फरीदाबाद नगर निगम और गुरुग्राम नगर निगम का कार्यकाल खत्म हो चुका है।बीते साल फरवरी में फरीदाबाद के नगर निगम का और इसी साल दो नवंबर को गुरुग्राम के नगर निगम का कार्यकाल खत्म हो चुका है। वहीं मानेसर के नगर निगम के गठन को भी दो साल का समय बीत चुका है। इसलिए अब की बार तीनो जिलों में नगर निगम के चुनाव कराए जाएंगे।
इसी के साथ आपको बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस के नेता राहुल गांधी दिसंबर महीने के अंतिम सप्ताह में राजस्थान से हरियाणा के मेवात क्षेत्र में प्रवेश करेंगे। फिर यहां से गुरुग्राम, गुरुग्राम से सोहना, सोहना से फरीदाबाद में प्रवेश करेंगे।
जानकारी के मुताबिक़ तीन दिन राहुल की यात्रा गुरुग्राम और फरीदाबाद में चलेगी।इस लिए बीजेपी इस बात का ध्यान रखेंगी की इस यात्रा का असर गुरुग्राम-फरीदाबाद के माहौल पर ना पड़ें।
इसी बीच हरियाणा में बीजेपी के अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ का कहना है कि,” बीजेपी प्रदेश स्तर पर सभी जगह संग्ठनात्मक दृष्टिकोण से पूरी तरह मजबूत है,यदि इन जगहों के आलावा भी चुनाव होते हैं तो, बीजेपी पूरी तरह तैयार है।