अभी हाल ही में हरियाणा के जिलों में पंचायती राज के चुनाव हुई है, जिसमें कुछ नए प्रतिनिधियों को गांव की कमान संभालने को मिली, तो कुछ को हार का मुंह देखना पड़ा।अब इन जीते हुए नए प्रतिनिधियों को हरियाणा सरकार 3 दिसंबर की सुबह 11 बजे चंडीगढ़ में शपथ दिलाएगी।
इस अवसर पर पूरे दिन प्रदेश मे बिजली की कटौती ना हो इसलिए विकास एवं पंचायत विभाग के अपर मुख्य सचिव ने सभी जिलों के उपायुक्तों को पत्र लिखकर आदेश दिए है कि, शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पूरे प्रदेश में बिजली व इंटरनेट सेवा ढंग से व्यवस्थित रहे।
इसी के साथ इस पत्र में ये भी बताया गया है कि, इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और विकास एवं पंचायत अधिकारी देवेंद्र बबली भी ऑनलाइन जुड़ेंगे।सभी जिलों के उपायुक्तों को ये पत्र इसलिए लिखें गए हैं, ताकि शपथ समारोह के दौरान कार्यक्रम में बिजली की सप्लाई और उचित इंटरनेट कनेक्टिविटी में किसी तरह की दिक्कत ना आए।
ताकि नए प्रतिनिधि बिना किसी दिक्कत के मुख्यमंत्री व विकास एवं पंचायत मंत्री का संदेश देख व सुन सके। इसी के साथ कार्यक्रम में कितना खर्च होगा ये भी ये किया गया है। जानकारी के मुताबिक़ ग्राम पंचायत स्तर के कार्यक्रम पर 10 हजार पंचायत समिति सदस्य के कार्यक्रम पर 15 हजार और जिला परिषद् सदस्य के कार्यक्रम पर 25 हजार तक की राशि खर्च की जाएगी।
जानकारी के लिए बता दें कि 3 दिसंबर शनिवार की सुबह
11 बजे पंच व सरपंच को ग्राम स्तर पर ग्राम संरक्षक शपथ दिलाएंगे। वहीं पंचायत समिति सदस्यों को खंड स्तर पर आईएएस व एचसीए अधिकारी शपथ दिलाएंगे। इसके अलावा जिला पार्षदों को जिला स्तर पर जिला उपायुक्त शपथ दिलाएंगे।
इसी के साथ इस बार राज्य सरकार ने शपथ लेने की व्यवस्था भी बदल दी है। पहले नवनिर्वाचित पंच और सरपंच गांव में एक जगह इकट्ठा होकर शपथ लेते थे। लेकिन अब वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से गांव में ग्राम सभा की बैठक आयोजित कर अधिकारियों द्वारा शपथ दिलाई जाएगी।
Written by – TANU