आज हमारे देश के नौजवान प्रगति में इतना आगे बढ़ रहें है कि, बाकी देशो को पीछे छोड़ रहें हैं। चाहें वो तरक्की में पीछे छोड़ना हो, पढ़ाई लिखाई में या खेल कूद मे वे हर जगह अपने नाम और देश का झंडा फहराया रहें हैं।

अभी ठीक ऐसा ही अपने और देश के नाम का झंडा हरियाणा के सोनीपत जिले के रहने वाले वंशज ने स्पेन देश में लहरा है। दरअसल हरियाणा के वंशज ने हाल ही में यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कई देशों के खिलाड़ियों को हरा कर गोल्ड मेडल जीता है।बता दें कि वंशज ने सभी मुकाबले नॉकआउट में जीते हैं।
ये गोल्ड मेडल जीत के उन्होंने ना केवल अपना,अपने परिवार का नाम रोशन किया है, बल्कि देश का भी नाम रोशन किया है। जब वह गोल्ड मेडल जीत के अपने जिले में वापस आए तो उनका जोर शोर से स्वागत किया गया।

अब वंशज यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जितने के बाद सीनियर एशियन चैंपियनशिप की तैयारी में जुट गए हैं। बता दें कि सीनियर एशियन चैंपियनशिप अगले साल 2023 में आयोजित की जाएगी।उनके कोच रोहताश ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि,”वंशज ओलंपिंक लेवल का खिलाड़ी है।”