अभी हाल ही में हरियाणा कैबिनेट की मीटिंग हुई है, जिसमें
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कई बड़े फैसले को मंजूरी दी है। इस मीटिंग में मुख्यमंत्री ने स्क्रैप पॉलिसी और नई हरियाणा आत्मनिर्भर टैक्सटाइल पॉलिसी 2022-25 को मंजूरी दे है।
इसके अलावा हरियाणा में उन लोगों को नए वाहन खरीदने पर 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी, जो पुराने वाहनों को स्क्रैप करके नया वाहन खरीदेंगे। इतना ही नहीं वाहन के पंजीकरण शुल्क में भी 25% की छूट दी जाएगी।
इसके साथ ही इस बैठक में हरियाणा विधानसभा के सदस्यों के वेतन, भत्ते और पेंशन अधिनियम के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है। इस अधिनियम को मंजूरी मिलने के बाद सचिवालय भत्ता और चालक भत्ता सीधे किसी व्यक्ति के खाते से डेबिट किया जाएगा। जिसके बाद अब एक सदस्य प्रति महीने की दर से 20 हज़ार रुपए ड्राइवर भत्ता प्राप्त कर सकेगा।
इसके अलावा अब विधानसभा सदस्य की सचिवालय भत्ते की राशि को बढ़ाकर 20,000 रुपये प्रति माह कर दिया गया है, जोकि पहले 15,000 रुपये प्रति माह थी। इतना ही नहीं इस मीटिंग में सीएम ने 1500 विशेष पुलिस अधिकारियों (APO) की ईआरवी चालकों के रूप में भर्ती करने और हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा आयुष डॉक्टरों की भर्ती करनें के लिए मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है।
इन सब फैसलों के साथ ही इस मीटिंग में किसानों को लेकर भी बड़े फैसले किए गए हैं, जैसे सरकार ने किसानों के लिए अब पार्टनरशिप पॉलिसी लागू की है, जिसके बाद अब 50% प्रॉफिट किसानों को दिया जाएगा।
कुछ अन्य फैसले
- शहरी स्थानीय निकाय विभाग के 4 अधिनियमों को निरस्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी।
- GMDA- FMDA में CEO की नियुक्ति के संबंध में नियमों में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी।
- वाहनों के VIP नंबरों की E-नीलामी प्रणाली शुरू करने के प्रस्ताव को मंजूरी।
- दंगाइयों से नुकसान की भरपाई के लिए रूल नोटिफाई होते ही लागू हो जाएंगे।
- जबरन धर्म परिवर्तन का कानून के मीटिंग में रूल फ्रेम कर दिए गए।