महामारी के बाद महंगाई के रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। इस बढ़ती महंगाई और कम आमदनी ने आम जनता की कमर तोड़ के रख दी है। आख़िर इस महंगाई के दौर में जानता क्या ही तो बचाए और क्या ही खाए।

लेकिन महंगाई के इस दौर के बीच आम आदमी के लिए एक राहत भरी खबर आई है। क्योंकि अब कॉमर्शियल उपयोग के लिए यूज होने वाले सिलेंडर की कीमतों में रिव्यू करते हुए ऑयल कंपनियों ने सिलेंडर के दामों को कम किया है।
बता दें कि बीते 4 महीने में कंपनियों ने चौथी बार कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों को कम किया है। वही
घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन ऑफ राजस्थान के महासचिव कार्तिकेय गौड़ ने बताया कि,”IOCL, HPCL, BPCL तेल-गैस कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर 115.50 रुपये की कमी की है। जिसके बाद बाजार में 19 किलोग्राम का गैस सिलेंडर 1762.50 रुपये में मिलेगा। जिसकी कीमत पहले 1878 रुपये थीं।
जानकारी के लिए बता दें कि इस से पहले भी कंपनियों ने अक्टूबर के महीने में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर 32.50 रुपये की कमी की थी। लेकिन घरेलू एलपीजी के सिलेंडर में कोई कमी नहीं की गई है, वह अब भी पहले की ही तरह 1056.50 रुपये मे मिल रहा है।
वहीं अगर पिछले 4 महीने की रिपोर्ट देखी जाए तो घेरलू एलपीजी के सिलेंडर के दाम कंपनियों ने एक बार भी कम नहीं किए हैं। लेकिन कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 4 महीने के अंदर 275 रुपये कम किए गए हैं।