इन दिनों हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी आयोजन के चलते हरियाणा के फ़रीदाबाद जिले में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव की तर्ज पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।ताकि जो लोग कुरुक्षेत्र के अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में सम्मिलित नहीं हो सकते, वे यहां सम्मिलित होकर इसका आनंद उठा सकते।

इस कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर 12 हुडा कंवेंशन सेंटर के बाहर किया गया। इस कार्यक्रम में शनिवार को केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने फरीदाबाद जिले के 18 सरकारी स्कूलों के ढाई लाख विद्यार्थियों के साथ श्री भगवत गीता के 18 श्लोकों का उच्चारण किया।
इस कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने अपने संबोधन में कहा कि,”संपूर्ण देश में गीता जयंती के अवसर पर श्रीमद्भागवत गीता का पाठ किया जाता है। श्रीमद्भागवत गीता में 18 अध्याय हैं। जिनमें छह कर्म योग, छह ज्ञान योग और आखिर के छह अध्याय भक्ति योग पर आधारित हैं।दुनिया की हर समस्या का हल गीता के ज्ञान से निकलता है। हमें अपनी युवा पीढ़ी को गीता के ज्ञान से परिचित कराना चाहिए।”

जानकारी के लिए बता दूं कि इस कार्यक्रम में हरियाणा रेडक्रॉस चेयरमैन सुषमा गुप्ता,विधायक सीमा त्रिखा, मुख्यमंत्री के मीडिया समन्वयक मुकेश वशिष्ठ,उपायुक्त विक्रम सिंह,सीटीएम अमित मान,भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा,नगर निगम की जॉइंट कमिश्नर डॉ शिखा, एडीसी अपराजिता,नयनपाल रावत,और जिला शिक्षा अधिकारी मुनेश चौधरी आदि मौजूद थे।
बच्चों के ज्ञान, बुद्धि और विवेक को बढ़ावा देने के लिए गीता जयंती महोत्सव में जिला स्तरीय पर रंगोली, श्लोक उच्चारण और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें बच्चों ने अपनी कला का बखूबी प्रदर्शन किया गया।
निबंध लेखन प्रतियोगिता में में अंजलि कुमारी राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, तिलपत प्रथम, चारु सैनी राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एनआईटी-3 द्वितीय, प्रिया, राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ओल्ड फरीदाबाद तृतीय स्थान पर और सुमन कुमारी, मॉड्रन बी.पी पब्लिक स्कूल को प्रोत्साहन पुरस्कार मिला।

इसी प्रकार श्लोक उच्चारण की प्रतियोगिता में कक्षा-छह से आठवीं ग्रुप-ए में आंचल दुबे, अशोका मेमोरियल पब्लिक स्कूल, फरीदाबाद, प्रथम, लोहिताक्ष, राजकीय मॉर्डन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-55द्वितीय, कुमकुम, राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-8, तृतीय नंबर पर रहे।
कक्षा-नौ से बारह ग्रुप-बी में पिंकी, राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खेड़ी कला, और उमेश पंत, अशोका मेमोरियल पब्लिक स्कूल, फरीदाबाद पहले स्थान पर रहे। वाशु, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, तिलपत, दूसरे, रोशनी राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एनआईटी-2 तीसरे स्थान पर रही।