प्रशासन अकसर अपने काम लेट लतीफी से करता है, जिस वजह से जनता की सांसें अटकी सी रहती है कि कब काम पूरा होगा और कब उन्हें छुटकारा मिलेगा। लेकिन अब की बार कुछ उल्टा ही हुआ है,दरअसल अब की बार जनता की नहीं प्रशासन की सांसे फूली हैं।
जी हां आपने बिल्कुल सही सुना कुरुक्षेत्र में ब्रह्मसरोवर के मेले में एक व्यक्ति ने ऐसा काम किया कि, इस काम ने पूरे प्रशासन की सांसे फूला दी। प्रशासन की ये सांसे एक या दो मिनट नहीं फूली रहीं बल्कि पूरे 6 घंटे तक फूली रहीं। दरअसल एक व्यक्ति कुरुक्षेत्र में ब्रह्मसरोवर के मेला ग्राउंड में लगे बीएसएनएल के टॉवर पर शनिवार की सुबह करीब 9 बजे चढ़ गया।
जब दोपहर के करीब 12 बजे व्यक्ति के टॉवर पर चढ़ने की सूचना प्रशासन को मिली तो, व्यक्ति के इज कारनामें से प्रशासन की सांसे फूल गई। जिसके बाद मौके पर ही थाना कृष्णा गेट के प्रभारी दिनेश राणा पुलिस बल के साथ वहा पर पहुंचे।पुलिस बल के साथ ही व्यक्ति के इस कारनामें को करने के कुछ मिनट बाद ही उस जगह पर भारी संख्या में लोग भी जमा हो गए।
जिसके बाद पुलिस बल ने कड़ी मुस्कत के बाद 9 बजे से टॉवर के ऊपर चढ़े व्यक्ति को करीब 3 बजकर 20 मिनट पर नीचे उतारा। यानि की ये व्यक्ति पूरे 6 घंटे 20 मिनट के बाद नीचे आया। प्रशासन ने इस व्यक्ति को नीचे उतारने के लिए टॉवर के नीचे गद्दे बिछाए। ताकि उतरते समय किसी तरह का हादसा ना हो। इसके अलावा प्रशासन ने व्यक्ति को समझाने के लिए एक कर्मचारी को भी टावर के ऊपर भेजा,जिसके बाद व्यक्ति नीचे आ गया।
जो व्यक्ति इस टॉवर पर चढ़ा है उसकी पहचान क्योड़क के रहने वाले राकेश के रूप में हुई। वहीं मौके पर मौजूद रानी नाम की महिला ने बताया कि बताया जा रहा है कि इस से पहले भी ये व्यक्ति अप्रैल के महीने में सेक्टर 13 में बीएसएनएल एक्सचेंज के टॉवर पर भी चढ़ चुका है। इसी के साथ रानी ने बताया कि जब राकेश टॉवर से नीचे उतर रहा था तो उसके पैर में लग गई थी।
जिसका उसने कई जगह ईलाज कराया लेकिन उसे आराम नहीं हुआ। इसी लिए अब कि बार राकेश अपने इलाज की मांग को लेकर टॉवर पर चढ़ था। जिसके बाद थाना कृष्णा गेट के एसएचओ दिनेश राणा ने राकेश से मोबाइल पर बात करके उसे आश्वासन दिया वह नीचे आ जाएं,उसका इलाज बेहतर अस्पताल में करवाया जाएगा।जिसके बाद राकेश नीचे आ गया, और उसे एंबुलेंस में बैठाकर स्वास्थ्य चेकअप के लिए अस्पताल भेजा गया।