जो लोग इलेक्ट्रिक एवं हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने कि सोच रहे हैं, उनकी मौज आने वाली है। क्योंकि जो लोग
इलेक्ट्रिक एवं हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन को खरीदेंगे और जो कंपनिया इन वाहनों को बनाती है। उन्हें हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला एक बहुत बडी सौगात देने वाले है।

इस संबंध में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जानकारी देते हुए बताया कि,”हरियाणा इलेक्ट्रिक वाहन नीति – 2022 को अधिसूचित कर दिया है,अब जनता इस नीति का लाभ ले सकती हैं।”उन्होंने बताया कि इस नीति का उद्देश्य राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में अनुसंधान एवं विकास को बढ़ावा देना है। ताकि आने वाले समय में इनका ज्यादा से ज्यादा उपयोग किया जा सके।

इसलिए उन्होंने इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माताओं को विद्युत शुल्क छूट,पूंजीगत सब्सिडी,पेटेंट शुल्क प्रतिपूर्ति, एसजीएसटी प्रतिपूर्ति,सीड एंड कन्वर्शन फण्ड इंसेंटिव, जल उपचार प्रोत्साहन,रोजगार सृजन सब्सिडी,स्टांप शुल्क प्रतिपूर्ति जैसे कुछ लाभ दिए हैं।

इसके अलावा इस नीति में इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग स्टेशन के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदाताओं को भी काफी लाभ दिए जा रहे हैं। इसी के साथ डिप्टी सीएम ने बताया कि,” राज्य सरकार ने 17 नवंबर 2022 को “हरियाणा इलेक्ट्रिक वाहन नीति -2022″ नीति में प्रोत्साहन राशि लागू करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल भी लॉन्च किया है।”
इस पोर्टल में इस पॉलिसी के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माताओं और खरीदारों से दिए हुए लाभ को उठाने का आग्रह किया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि इस मे आप लाभ उठाने के लिए 45 दिनों के अंदर आवेदन कर सकती हैं।