जो लाखों लोग रोजाना नारनौल-महेंद्रगढ़-दादरी के रास्ते से सफर करते हैं, उनके लिए एक खुशखबरी है।अब आपको बहुत जल्द ही लंबे-चौड़े गड्ढों वाली सड़कों से निजात मिलने वाला है। क्योंकि इस सड़क के निर्माण का काम शुरू हो चुका है। जिसके बाद से आप का सफ़र और भी ज्यादा सुगम और सुविधाजनक होने वाला है।

बता दें कि चुनावों के वक्त ये सड़क बहस का एक बड़ा मुद्दा बनती रही है। इसलिए हरियाणा स्टेट रोड एवं ब्रिज डवलपमेंट कॉरपोरेशन रेवाड़ी इस सड़क को बनवा रहा है ताकि अब आने वाले समय में इस सड़क को लेकर किसी तरह का मुद्दा ना बने।
जानकारी के लिए बता दें कि इस सड़क का टैंडर मैसर्स आरके जैन इंफ्रास्ट्रेक्चर प्रा. लिमिटेड को दिया गया है। खबरों कि माने तो ये सड़क 2 साल में तैयार हो जाएगी। इस सड़क को बनाने के लिए 300 करोड़ का बजट तैयार किया गया है।

जिले की मुख्य सड़कों में से एक है ये नारनौल-महेंद्रगढ़- दादरी मार्ग। इस मार्ग पर जयपुर की तरफ से रोहतक चंडीगढ़- पंजाब तक भारी वाहन चलते हैं। यानि कि यह मार्ग भारी वाहनों, ट्रकों के लिए एक प्रमुख मार्ग हैं। भारी वाहनों का एक प्रमुख मार्ग होने की वजह से यह सड़क जगह जगह से टूट गई है। जिस वजह से अब लोगो को इस सड़क पर चलने मे दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के शासनकाल में भी जनता ने इस सड़क को बनवाने की मांग की, लेकिन किन्ही दिक्कतों की वजह से इस सड़क का निमार्ण नहीं कराया गया। जब से ही ये सड़क चुनावों का बड़ा मुद्दा बनती आ रही है। साल 2014 के विधानसभा चुनावों में ये सड़क एक बड़ा मुद्दा बनी, इसी के चलते CPS राव दानसिंह महेंद्रगढ़ विधानसभा से चुनाव तक हार गए थे।
अंत में जनता की काफ़ी मांगो के बाद प्रदेश सरकार इस सड़क का निमार्ण करवा रहीं हैं। इस सड़क की दूरी 55 किलोमीटर तक होगी, इसे नारनौल की मांदी नदी से दादरी बाईपास तक बनाया जाएगा। इसी के साथ इस सड़क की
चौड़ाई 26 मीटर होगी, वहीं डिवाईडर की चौड़ाई कहीं 5 मीटर तो कहीं एक मीटर होगी।