देश के उत्तरी इलाकों में सर्दी का मौसम आ गाया है। ऐसे में हरियाणा के जींद जिले के गांव कालवन में कुछ विदेशी मेहमान आ गए हैं। इन नए मेहमानों के आने से पूरा जिला चहचाह उठा हैं। इन नए विदेशी मेहमानों की चहचाहट के साथ ही अब ये अनुमान लगाया जा रहा है कि, ये विदेशी मेहमान फरवरी के महीने तक यहीं प्रवास और प्रजनन करेंगे।
दरअसल इन दिनों जींद के कालवन गांव में पक्षी प्रवास स्थल पर हजारों की संख्या में यूरोप, साइबेरिया, चाइना और ठंडे इलाकों के मेहमान पक्षी आ पहुंचे हैं। ये पक्षी हजारों किलोमीटर की दूरी तय करके हरियाणा आए हैं। इन आए हुए मेहमान पंछियों में 45 से अधिक प्रजातिया हैं। और ये यहां पर फरवरी महीने के अंत तक प्रवास और प्रजनन करेंगे।
जब उन्हें मौसम में हल्की सी गर्माहट महसूस होने लगेगी तो वे फिर से अपने बच्चों के साथ कहीं ठड़ी जगह की तरफ उड़ जाएंगे। वैसे इन विदेशी मेहमानों के आने के बाद से
वन्य प्राणी विभाग ने पक्षियों के प्रवास स्थल पर चौकसी बढा दी है। इसमें ये देखा जा रहा है कि कोई विदेशी मेहमान पंछी बीमार या बर्ड फ्लू से ग्रस्त तो नहीं है।
जानकारी के लिए बता दें कि गांव कालवन का विदेशी पंछी प्रवास स्थल लगभग 28 एकड में फैला हुआ है। जब यहां का तापमान दस डिग्री से नीचे गिरने लगा तो यहां पर विदेशी मेहमान पक्षियों का आगमन भी तेजी से बढ़ते लगा,क्योंकि इन विदेशी मेहमान पक्षियों को सर्दियां बहुत।