हरियाणा वासियों को जल्द ही अपने वाहन दौड़ाने के लिए नई सड़कें मिलने वाली है, क्यूंकि हरियाणा सरकार इन दिनों सभी जिलों की टूटी हुई सड़कों की मरम्मत करने में लगी हुई है।या यू मान लीजे की 2024 के चुनाव आने वाले हैं तों जनता को मना रहीं हैं।

अब चाहें कुछ भी हो लेकिन प्रदेश का विकास हो रहा है और लोगों की दिक्कत भी दूर हो रही है। जब सभी सड़कों की मरम्मत हो जाएगी तो सड़क दुर्घटना भी कम हाेंगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी फिलहाल हरियाणा के नारनौल, महेंद्रगढ़ और दादरी जिले की बड़ी सड़कों को दुबारा से दुरुस्त किया जा रहा है।

फिर धीरे धीरे बाकि की बची हुई सड़को को भी दुरस्त किया जाएगा। वैसे आपको बता दें कि इस सड़क के काम इसलिए पहले लिया जा रहा है,क्योंकि इस सड़क का काम कई सालों से रुका हुआ था। लोग लंबे समय से गड्ढों की समस्या से जूझ रहे थें। जिस वजह से जनता बहुत परेशान थीं। उनकी कई सालों की मेहनत के बाद इस सड़क को दुबारा बनाया जा रहा है।
ये सड़क 2 साल में तैयार हो जाएगी। इस सड़क को बनाने के लिए 300 करोड़ का बजट तैयार किया गया है। इस सड़क की दूरी 55 किलोमीटर तक होगी, इसे नारनौल की मांदी नदी से दादरी बाईपास तक बनाया जाएगा।

इसी के साथ इस सड़क की चौड़ाई 26 मीटर होगी, वहीं डिवाईडर की चौड़ाई कहीं 5 मीटर तो कहीं एक मीटर होगी। इसके साथ ही नारनौल में दो अंडरपास भी बनाए जाएंगे। और पालड़ी नहर के पास सड़क के किनारों को खोदकर समतल किया जाएगा।