जो लोग ट्रेन से सफर करते हैं उन लाखों लोगों के लिए ये खबर किसी खुशखबरी से कम नहीं है। क्योंकि बहुत जल्द ही रोहतक – महम रेलवे ट्रैक पर नई ट्रेन चलाई जा रही है, जिसके बाद से यात्रियों का सफ़र और भी ज्यादा सुविधाजनक और सुगम हों जाएगा।

इस रूट पर बीते सोमवार को रेलवे के चीफ सेक्रेटरी शैलेन्द्र पाठक और DRM डिंपी गर्ग ट्रेन का ट्रायल करनें गए थे। बता दें कि उनका ये ट्रायल एक दम सफ़ल रहा, इस ट्रायल के दौरान उन्होंने इस रूट पर 115 किलोमीटर की स्पीड से ट्रेन दौड़ाई थीं। इस सफ़ल ट्रायल के बाद ऐसे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि,रोहतक-महम के बीच मार्च 2023 तक नई ट्रेन सेवा शुरू हो सकती है।

जानकारी के लिए बता दें कि रोहतक-महम रेलवे लाइन रोहतक – हांसी रेलवे लाइन वाला प्रोजेक्ट है, लेकिन महम से आगे हांसी तक पूरी जमीन नहीं मिलने के कारण अभी तक इस रेलवे ट्रैक का निर्माण नहीं हो पाया है। वहीं महम से आगे हांसी की तरफ रेलवे ट्रैक बनाने का काम जारी है। परंतु किसी किसी जगह पर जमीनी विवाद के चलते काम रुका हुआ है।

इसी के साथ बता दें कि इस पूरे प्रोजेक्ट पर लगभग 650 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च की जाएगी।फिलहाल लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार रोहतक से महम तक नई रेल सेवा शुरू करेगी, ताकि लोगों को ज्यादा दिक्कत ना उठानी पड़े।
बता दें कि रोहतक-महम की 34 किलोमीटर की दूरी मे 4 रेलवे स्टेशन है, जोकि बहु अकबरपुर, खरकड़ा, बलभा व सोरखी हैं। इन स्टेशन से यात्री ट्रेन पकड़ सकते हैं। इतना ही नहीं इन रेलवे स्टेशनों के आसपास कोई भी फाटक भी नहीं है।इसके अलावा जहां भी रेलवे लाइन के बीच में क्रासिंग है, अंडरपास का निर्माण किया गया है।