इन दिनों हरियाणा सरकार प्रदेश के विकास को लेकर एक्शन मोड पर हैं। आए दिन कोई न कोई नई परियोजना लाके प्रदेश का विकास कर रही है, चाहें वो विकास बिजली को लेकर हो या फिर सड़कों को लेकर सबका सरकार तेजी से विकास कर रही है।
ये विकास सरकार सिर्फ़ शहरो में ही नहीं बल्कि गांव में भी कर रही हैं। ताकि गांव के लोग विकास के मामले में पीछे ना रह जाए। जैसे अब हाल ही में हरियाणा सरकार ने हरियाणा के जींद जिले से सटे गांवों की सड़कों को चौड़ा करने और कुछ सड़कों को बनाने की घोषणा की है।
बता दें कि जींद जिले के जुलाना विधानसभा क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों को 33 किमी तक चौड़ा किया जाएगा। इन सड़को के निर्माण का एस्टीमेट पीडब्ल्यूडी ने तैयार करके मुख्यालय भेज दिया है। इस एस्टीमेट को अनुमति मिलते ही जल्द से जल्द निर्माण कार्य के टेंडर जारी कर दिए जाएंगे।
जानकारी के मुताबिक़ इन सभी सड़को पर करीब 25 करोड़ 67 लाख रुपये खर्च होंगे। इसके साथ ही बता दें कि
लोक निर्माण विभाग ने जुलाना के विधायक अमरजीत ढाडा के सहयोग से सड़कों के चौड़ीकरण और नई सड़कों के निर्माण का एस्टीमेट तैयार किया है।
जिसमें तहत गतौली, शामलो कलां और निदानी से गोहाना रोड तक 12 किमी लंबी जींद-रोहतक सड़क की मरम्मत 88.3 करोड़ रुपये की लागत से की जाएगी। वहीं जींद- गोहाना मार्ग पर सिंदरी खेड़ा गांव से तलोदा वाया खारकारामजी तक 13 किलोमीटर लंबी सड़क की मरम्मत 127.2 करोड़ रुपये की लागत से की जाएगी।
ठीक इसी तरह जुलाना मंडी से ब्राह्मणवास तक सड़क की मरम्मत 30 लाख 85 हजार रुपये की लागत से को जाएंगी। जानकारी के लिए बता दें कि पीडब्ल्यूडी विभाग ने जींद शहर में मिनी बाइपास जेडी-7 पर दमलवाला अस्पताल के पास गिरे पेंच को ठीक कर दिया है।
इतना ही नहीं जहा पर सीवरेज की पाइप लाइन पैचवर्क लीकेज के कारण टूटी हुई थी,वहा पर भी नई परतें बिछाई जा रही हैं।